कोरोना के 30% मामले तब्लीगी जमात से जुड़े हैं : स्वास्थ्य मंत्रालय
दिल्ली : देश में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है। देश मेंअब तक कुल 2902 मामले मिल चुके हैं। तथा 183 संक्रमित लोग ठीक हो चुके हैं। और 68 लोगों की जान जा चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 17 राज्यों में मरकज के 1023 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। पिछले 24 घंटे में 601 मामले सामने आये हैं। तथा 12 लोगों की जान जा चुकी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा किअभी तक केरल, मध्य प्रदेश और दिल्ली से 58 क्रिटिकल मामले सामने आए हैं। उन्होंने कोरोना वायरस के मरीजों की उम्र और संक्रमण के मामले की जानकारी देते हुए कहा कि 0-20 वर्ष के बीच के मामले 9% हैं, 21-40 वर्ष के बीच 42% , 41-60 साल के बीच 33% तथा 60 से अधिक साल के मामले 17 % हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 17 राज्यों में मरकज के 1023 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जो कि संक्रमित मरीजों के 30 % है। तथा जमात से जुड़े 22 हजार वर्करों को क्वारंटाइन किया गया है। 5 अप्रैल को 9 बजे लाइटों को बंद किए जाने के दौरान ग्रिड की स्थिरता बनाए रखने के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं, इसलिए इनसे संबंधित आशंकाएं उचित नहीं हैं, आप केवल इतना ध्यान रखें कि दीया/मोमबत्ती जलाने के दौरान एल्कोहल आधारित हैंड सैनिटाइजर का प्रयोग ना करें।