बिहार विप के कार्यकारी सभापति कोरोना संक्रमित, 1 जुलाई को शपथ समारोह में शामिल हुए थे सीएम व डिप्टी सीएम
पटना: बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। अवधेश नारायण सिंह का पूरा परिवार कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। सभापति के परिवार के साथ-साथ उनके आप्त सचिव भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
विदित हो कि कार्यकारी सभापति बीते 1 जुलाई को विधानसभा कोटे से नियुक्त नए सदस्यों को शपथ दिलवाए थे। इस समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, ग्रामीण विकास व संसदीय राज मंत्री श्रवण कुमार समेत सभी नवनिर्वाचित एमएलसी शामिल हुए थे। इसके आलावा बिहार सरकार के के मंत्री इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे।
इसके आलावा राजद कोटे से निर्वाचित एमएलसी सुनील कुमार सिंह विप का सदस्य बनने के बाद जेल में बंद राजद सुप्रीमों लालू यादव से मुलाकात करने रांची गए थे। जाहिर सी बात है कि कार्यकारी सभापति के कोरोना संक्रमित होने के बाद उनके संपर्क में आने वाले सभी लोगों की जांच की जाएगी।