पटना: बिहार में कोरोना काफी विकराल रूप धारण कर चुकी है। बुधवार को दिन के पहले अपडेट में 749 नए मामले सामने आये हैं। इनमें से सबसे अधिक 235 केस पटना में मिले हैं। इसके साथ ही प्रदेश में अब तक कोरोना से 13274 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 9338 लोग अब तक इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 1 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही राज्य में अबतक 98 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीँ 3838 केस एक्टिव है।
नए अपडेट में पटना में 235, बेगुसराय में 67, गोपालगंज में 61, भागलपुर में 50, समेत 37 जिलों में 749 मामले सामने आये हैं।
वहीँ देशभर की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 22,752 नए मामले सामने आये हैं। इसके साथ ही देशभर में कोरोना से 7,42,417 लोग संक्रमित हो चुके हैं। पूरे देश में कोरोना से 20,642 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीँ देश में 2,64,944 केस एक्टिव है। जबकि इलाज के बाद 4,56,831 लोग ठीक हो चुके हैं।