Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

कोरोना का कहर, राजधानी की सबसे बड़ी सब्जी मंडी 10 मई तक बंद 

पटना : बिहार में कोरोना का प्रकोप जारी है। बढ़ते संक्रमण दर के कारण स्थितियां दिन पर दिन बिगड़ती जा रही है। वहीं इस बीच बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए राजधानी पटना की सबसे बड़ी मंडी मीठापुर मंडी को बंद रखने का फैसला लिया गया है।

दरअसल , राजधानी पटना में बढ़ते कोरोना मामले के कारण मीठापुर सब्जी मंडी के थोक विक्रेता काफी भयभीत हैं। जिसके बाद उन्होंने आपसी सहमति के आधार पर मीठापुर सब्जी मंडी को 10 मई तक बंद रखने का फैसला लिया है।

वहीं इसको लेकर मीठापुर सब्जी मंडी के थोक विक्रेताओं ने एक मांग पत्र पटना जिलाधिकारी को लिखा है। साथ ही पत्र की एक कॉपी स्थानीय विधायक और मंत्री नितिन नवीन को भी भेजी गई है। सब्जी मंडी के थोक विक्रेताओं ने मांग की है कि मंडी को अस्थायी रूप से हटाकर दूसरी जगह लगाया जाए।

मंडी के थोक विक्रेताओं का कहना है कि मंडी में संकीर्ण जगह पर होने के कारण भीड़ उमड़ने पर खतरा बढ़ जाता है। मीठापुर सब्जी मंडी में वैसे भी ज्यादा उमड़ती है। ऐसे में यदि यहां कोई एक संक्रमित व्यक्ति गुजर जाए तो पूरी सब्जी मंडी संक्रमित हो सकती है। इसलिए यह निर्णय लिया गया है।