मुजफ्फरपुर : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष व मुजफ्फरपुर के सांसद अजय निषाद ने कहा है कि सरकार को उत्पात मचाने वाले जमातियों को आतंकवादियों की श्रेणी में लाना चाहिए। ऐसे लोगों को प्रशासन कठोर दंड दे। देश में जो कोरोना के बढ़े हुए आंकड़े आए हैं, उसके लिये ऐसे कुछ जमाती ही सबसे ज्यादा जिम्मेदार हैं।
मुजफ्फरपुर सांसद ने बताया कि जिलाधिकारी, सिविल सर्जन, एसएसपी, नगर आयुक्त की पूरी टीम, सफाईकर्मी, चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी, पुलिस के जवान व सजग सामाजिक व राजनीतिक संगठन के लोगों के कारण मुजफ्फरपुर में अबतक एक भी कोरोना का मरीज नहीं मिला है। यहां भी जमाती आए, लेकिन प्रशासन की सजगता से उनको क्वारंटाइन कर दिया गया।
श्री निषाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लॉकडाउन के निर्णय व उसमें आम लोगों की मदद करने के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की पहल पर बिहार से बाहर जो लोग रह रहे हैं, उनके खाते में एक हजार की राशि भेजी जा रही है। आम लोगों से लॉकडाउन का पालन करने, खुद बचने व समाज को बचाने की अपील करते हुए सांसद निषाद ने उनके सहयोग को बेहद आवश्यक बताया।