कोरोना ने ‘बिहार दिवस’ पर लगाया ग्रहण, ऑनलाइन होगा कार्यक्रम

0

पटना : बिहार में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता ही जाता है। इस बीच इस बार इस संक्रमण का खतरा सरकारी कार्यक्रमों पर भी मंडरा रहा है। बिहार में पिछले कई सालों से 22 मार्च को बिहार दिवस के मौके पर कार्यक्रम होते आए हैं लेकिन इस बार बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार यह कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है।

22 मार्च को हर साल बिहार दिवस के मौके पर राजधानी पटना में बड़े कार्यकर्म होते रहें हैं लेकिन इस बार कोरोना के फिर बढ़ते प्रभाव को देखते हुए राज्य सरकार ने फैसला लिया है कि सार्वजनिक तौर पर कोई भी कार्यक्रम नहीं होगा।

swatva

इसको लेकर शिक्षा विभाग के अपर सचिव संजय कुमार ने जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र लिखकर बताया है कि सभी जिलाधिकारी जिला में ऑनलाइन कार्यक्रम की तैयारी करें। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस दिन वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सभी जिलों को संबोधित करेंगे।

वहीं इस बार का कार्यक्रम बिहार सरकार के महत्वकांक्षी योजना जल जीवन हरियाली पर आधारित होगी। जल जीवन हरियाली योजना के तहत किए जा रहे कामों के बारे में विशेष जानकारी दी जाएगी। इस दौरान लोगों को बताया जाएगा की जल को कैसे बचाया जाए।

जानकारी हो कि 22 मार्च को बिहार दिवस के मौके पर हर साल तीन दिनों तक कार्यक्रम होता रहा है। इस मौके पर पटना के गांधी मैदान में मुख्य कार्यक्रम और ज्ञान भवन और एसकेएम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होता रहा है। इस दौरान मुख्य कार्यक्रम में सीएम के अलावा तमाम मंत्री और केंद्रीय मंत्री भी शामिल होते रहे हैं। देश भर के बड़े गायक, गजल गायक और नृत्यागनायें भी अपनी प्रस्तुति करते आये हैं। इस बार कोरोना के असर के कारण कोई सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं हो पायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here