नयी दिल्ली : ओमिक्रोन का इफेक्ट देश में दिखने लगा है। जहां कल के मुकाबले कोरोना मामले आज दोगुने हो गए वहीं केंद्र सरकार ने 8 राज्यों को खास निर्देश भेजा है। दिल्ली में वहां के स्वास्थ्य मंत्री ने ओमिक्रोन का कम्यूनिटी स्प्रेड होने की बात कही है। भारत में 61 दिन बाद कुल नए कोरोना केस 13 हजार से ज्यादा आये। इससे पहले 30 अक्टूबर को 13 हजार से ज्यादा मामले मिले थे। कल से आज के बीच देश में कोरोना मामलों में 43.1 प्रतिशत का उछाल आया।
कल से आज बढ़े 4000 नए केस
कल 29 दिसंबर को कुल 9195 नए केस आये थे जो आज 30 दिसंबर को बढ़कर 13154 हो गए। पूरे देश में सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 3990, केरल में 2846 और पश्चिम बंगाल में 1089 मामले सामने आये। जबकि दिल्ली में 923 और तमिलनाडु में 739 कोरोना केस मिले हैं। पूरे देश में कोरोना के 72 फीसदी मामले इन्हीं राज्यों से सामने आये हैं। केंद्र सरकार ने कोरोना के मामलों में अचानक वृद्धि के बाद 8 राज्यों को खास निर्देश दिए हैं।
दिल्ली में कम्यूनिटी स्प्रेड : मंत्री
वहीं ओमिक्रोन की बात करें तो देश में अब तक कुल ओमिक्रोन संक्रमितों का आंकड़ा 961 पहुंच गया है। इनमें से दिल्ली के सबसे ज्यादा 263 और महाराष्ट्र में 252 ओमिक्रोन मरीज मिले हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने एक प्रेस कान्फ्रेंस में कहा कि कुल 263 ओमिक्रोन मरीजों में से 102 ऐसे हैं जिनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। अब तक टोटल टेस्ट सैंपल में 46 प्रतिशत ओमिक्रोन पॉजिटिव मिले हैं। यह दिल्ली में ओमिक्रोन के कम्यूनिटी स्प्रेड का संकेत है।