कोरोना और जेल, लालू व मंत्री की करतूत के आगे सब फेल, पढ़ें कैसे?
रांची : पीएम मोदी और विभिन्न राज्यों के सीएम बार—बार लोगों से हाथ जोड़कर कोरोना से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों के सख्त अनुपालन की अपील कर रहे हैं। लेकिन राजद सुप्रीमो लालू यादव और झारखंड सरकार के मंत्रियों पर इसका कोई असर नहीं। राजद सुप्रमो लालू इस कोरोना काल में भी जेल के अंदर रोजाना और खुलेआम सियासी दरबार सजा रहे हैं। इसमें बकायदा झारखंड सरकार के मंत्री और अन्य नेता शिरकत कर रहे हैं। वह भी तब, जब लालू को जेल मैनुअल और कोरोना गाइडलाइन के अनुसार किसी से भी मिलने पर नियमों की पाबंदी आयद है।
लालू खुलेआम जेल में लगा रहे सियासी दरबार
राजद सुप्रीमो लालू, झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता तथा कांग्रेस प्रवक्ता शमशेर आलम की एक तस्वीर आज वायरल हुई है जिसमें लालू किसी से फोन पर बात कर रहे हैं और वहां उन्हें घेरे हुए मंत्री तथा अन्य लोग बैठे हुए हैं। चौंकाने वाली बात यह कि इस दौरान न तो लालू, न मंत्री और न वहां मौजूद किसी शख्स ने मास्क लगा रखा था। 4 फीट की सोशल डिस्टेंसिंग की तो बात ही छोड़ दीजिए। इस प्रकार झारखंड के ये नेता खुद तो अपनी जान मुसीबत में डाल ही रहे हैं, साथ ही कई बीमारियों से ग्रस्त लालू को भी भारी खतरे में डाल रहे हैं।
झारखंड के मंत्री और नेता तोड़ रहे जेल के नियम
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से दौड़ लगा रही इस तस्वीर ने हेमंत सोरेन सरकार को एक नए विवाद में डाल दिया है जिसमें जेल नियमावली की खुलेआम धज्जियां उड़ती दिख रह हैं। सवाल उठ रहे हैं कि लालू यादव जब जेल में बंद हैं तो फिर इस प्रकार के राजनीतिक जमावड़े कैसे लगाए जा सकते हैं।
लालू को कोरोना संक्रमण का खतरा, तस्वीर वायरल
वायरल तस्वीर इस बात की तस्दीक करता है कि लालू यादव मोबाइल पर कुछ बात करते दिख रहे हैं जबकि उनके बगल में झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री और कांग्रेस प्रवक्ता बैठे हैं। सभी लोग हल्के मूड में दिख रहे हैं और आपस में बात कर रहे हैं। आरोप ये लगाए जा रहे हैं कि लालू यादव सजायाफ्ता हैं, लेकिन जेल में उन्हें हर प्रकार की सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं। विपक्ष का आरोप है कि लालू यादव रिम्स के प्राइवेट वार्ड से ही अपनी राजनीति चला रहे हैं। वार्ड में ही वे आरजेडी, कांग्रेस नेताओं और समर्थकों से मिलते जुलते हैं।
लालू यादव 2017 से रिम्स में दाखिल हैं। इस तस्वीर के सामने आने के बाद बीजेपी प्रवक्ता प्रतुल सहदेव ने कहा कि लालू यादव की ओर से जेल नियमावली का घोर उल्लंघन किया जा रहा है। सहदेव ने कहा कि लालू यादव रिम्स में लगातार दरबार लगाते हैं। यहां तक कि झारखंड की प्रदेश सरकार भी जेल से ही चल रही है। सहदेव ने केंद्र सरकार से इसके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करते हुए कहा कि हम प्रदेश सरकार से किसी कार्रवाई की उम्मीद नहीं कर सकते क्योंकि वह आरजेडी और कांग्रेस के रहमोकरम पर चल रही है।
विकास कुमार