Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending आप्रवासी मंच देश-विदेश बक्सर

कोरोना : अश्विनी चौबे ने अप्रवासी भारतीय चिकित्सकों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत कर जाना उनका अनुभव

पटना : केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अप्रवासी भारतीय चिकित्सकों से बातचीत की है। उन्होंने उनका अनुभव जाना। ज्यादातर डॉक्टर बिहार मूल के हैं। डॉक्टरों ने बातचीत में बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो शुरुआत में कदम उठाएं, उससे कोरोना के विरुद्ध जंग में काफ़ी मदद मिल रही है। इससे पूरे विश्व में भारत की तारीफ़ हो रही है। डब्ल्यू एच ओ ने भी भारत के कदम की सराहना की है।

सभी अप्रवासी चिकित्सकों ने मौजूदा समय में अधिक सतर्क व सावधानी बरतने पर बल दिया। चिकित्सकों ने कहा कि घर में रहे व सुरक्षित रहें। तथा इसके प्रति जागरूक करते रहने की आवश्यकता है। डॉक्टरों ने भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के तत्परता की भी जमकर प्रशंसा की।

वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए लदंन से डॉक्टर राजे नारायण , ऑस्ट्रेलिया से डॉक्टर गिरीश द्विवेदी, अमेरिका से डॉक्टर सोनल सिंह और डॉक्टर अंशुमान ने केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री चौबे से कोरोना को लेकर चर्चा की। सभी ने जोर दिया कि इस महामारी से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग ही सबसे महत्वपूर्ण एवं कारगर भूमिका है। इस वैश्विक महामारी से किस प्रकार पूरा विश्व जंग लड़ रहा है, उसपर भी चर्चा हुई। डॉक्टरों ने भरोसा दिलाया कि वे भारत के लिए हरसंभव मदद के लिए तैयार हैं।