पटना : कंटेंट चोरी करने के आरोप में चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के खिलाफ आज गुरुवार को पटना के पाटलिपुत्र थाने में धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज की गई। पीके पर ‘बात बिहार की’ कार्यक्रम के लिए मोतिहारी निवासी इंजीनियर शाश्वत गौतम का कंटेट चोरी करने का आरोप लगा है। हाल ही में बिहार में पीके ने अपना यह कार्यक्रम शुरू किया है। पीके के अलावा उनके साथी ओसामा को भी आरोपी बनाते हुए धारा 406 और 420 के तहत धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है।
पीयू के छात्र ने कंटेंट चुराकर पीके को दे दिया
जानकारी के अनुसार पीके पर प्राथमिकी दर्ज कराने वाले शाश्वत गौतम ने पूर्व में कांग्रेस के लिए काम करते हुए ‘बिहार की बात’ नाम से एक प्रोजेक्ट बनाया था। उस समय ओसामा नाम का युवक उनके साथ इस प्रोजेक्ट पर काम करता था। बाद में उसने उन्हें छोड़ दिया। ओसामा पटना विवि का छात्र रह चुका है और छात्रसंघ चुनाव भी लड़ चुका है। इसी चुनाव के दौरान वह प्रशांत किशोर के संपर्क में आया।
पीके ने निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए दी सफाई
शाश्वत ने बताया कि ओसामा ने ही उनके प्रोजेक्ट का सारा कंटेंट प्रशांत किशोर को सौंप दिया और प्रशांत ने इसे अपनी वेबसाइट पर डालते हुए अपना कनसेप्ट घोषित कर दिया। इधर पीके ने अपनी सफाई में पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग उठाते हुए कहा कि सस्ती लोकप्रियता के लिए शाश्वत गौतम ने यह हथकंडा किया है। जांच के बाद दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।