Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

विस सचिवालय में कोरोना से निपटने के लिए शुरु हुआ कंट्रोल रूम, मिलेगी संबंधित सलाह

पटना : बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण के हालत को देखते हुए बिहार विधानसभा सचिवालय में एक कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। यह कंट्रोल रूम आज यानी मंगलवार से काम करना शुरु कर देगी।

बिहार विधानसभा सचिवालय में विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के निर्देश पर शुरू होने वाले कंट्रोल रूम के जरिए बिहार के वर्तमान और पूर्व विधायकों, विधानसभा सचिवालय में कार्यरत सेवानिवृत्त कर्मियों और उनके स्वजनों की कोरोना के इलाज से संबंधित समस्याओं का समाधान किया जा सकेगा।

इस कंट्रोल रूम के जरिए संबंधित जिलों के डीएम और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर प्रभावितों को जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

विधानसभा अस्पताल के डॉक्टर और पैरा मेडिकल स्टाफ कंट्रोल रूम से जुड़े रहेंगे जिनसे कोरोना से संबंधित सलाह ली जा सकती है।

मालूम हो कि 19 अप्रैल को देशभर के पीठासीन पदाधिकारियों की वर्चुअल बैठक के दौरान लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला के परामर्श के अनुसार विजय कुमार सिन्हा ने विधानसभा परिसर में कंट्रोल रूम खोलने के लिए ओम बिरला को आश्वस्त किया था।

विजय सिन्हा ने राज्य के सभी लोगों को कोरोना गाइडलाइन का अनुपालन करने, मास्क पहनने, शारीरिक दूरी बनाए रखने और समय-समय पर हाथ धोते रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से मिलकर लड़ना ही विकल्प है।