Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending अवसर पटना बिहार अपडेट

सिपाही भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, 7993 सफल कैंडिडेट में यहां चेक करें अपना नाम

पटना: आज शुक्रवार को बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया। कुल 8415 पदों के लिए हुई शारीरिक, लिखित और मेडिकल परीक्षा में इसबार कुल 7993 अभ्यर्थी सफल रहे। इन सभी सफल उम्मीदवारों को बिहार पुलिस, बीएमपी, राज्य औद्योगिक सुरक्षा वाहिनी और स्पेशल इंडिया रिजर्व वाहिनी में बहाल किया जाएगा।

इस परीक्षा में शामिल होने वाले प्रतिभागी अपना रिजल्ट देखने के लिए वेबसाईट https://www.csbc.bih.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। इस परीक्षा में सफल हुए 7993 प्रतिभागियों में सामान्य वर्ग के 3072, ईडब्ल्यूएस संवर्ग के 817, अजा संवर्ग के 1307 और अजा संवर्ग के 82 तथा अति पिछड़ा वर्ग के 1470 और ओबीसी के 980 उम्मीदवार चुने गए हैं।

जानकारी में यह भी बताया गया कि गोरखा के लिए जो रिक्ति थी वह योग्य गोरखा अभ्यर्थियों की अनुपलब्धता के कारण खाली रह गई है। इस बहाली में 169 पदों पर गोरखा प्रतिभागियों की बहाली करनी थी। सिपाही भर्ती की इस परीक्षा के लिए वर्ष 2020 से ही प्रक्रिया चल रही थी।