अपने ही नेता की नसीहत से कांग्रेस भौंचक, मोदी विरोध करो लेकिन भारत विरोध नहीं

0

नयी दिल्ली : नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर सियासी बवाल चरम पर है। कांग्रेस समेत 19 विपक्षी दलों ने उद्घाटन समारोह का बहिष्कार किया है। अब कांग्रेस को उसके ही वरिष्ठ नेता ने नसीहत देते हुए बड़ा बयान दिया है। कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने अपनी पार्टी से इस मुद्दे पर अलग स्टैंड लेते हुए कहा कि भारत की संसद का उद्घाटन भारत का प्रधानमंत्री नहीं तो क्या पाकिस्तान का प्रधानमंत्री करेगा। पहले इस मुद्दे पर दोफाड़ विपक्ष के लिए कांग्रेस नेता का यह बयान काफी विस्फोटक है।

नई संसद पर कांग्रेस को नसीहत

अपनी पार्टी कांग्रेस के नेतृत्व को नसीहत देते हुए प्रमोद कृष्णम ने कहा कि नया संसद भवन देश की धरोहर है न कि राजनीतिक पार्टी भाजपा की। संसद का उद्घाटन हिंदुस्तान का प्रधानमंत्री नहीं करेगा, तो क्या पाकिस्तानी पीएम करेगा? उन्होंने अपनी पार्टी को कहा कि आप पीएम मोदी का विरोध करिये। लेकिन इस चक्कर में आप देश का विरोध नहीं कर सकते। संसद, राष्ट्रपति भवन जैसी इमारतें किसी एक पार्टी की नहीं होती। ऐसी इमारतें देश की धरोहर होती हैं। इसपर हमें राजनीति नहीं करनी चाहिए। यह देश की जनता की भावनाओं की खिलाफत होगा। कांग्रेस और विपक्ष को अपने फैसले पर पुनर्विचार करने की जरूरत है।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here