विप चुनाव को लेकर कांग्रेस तैयार, दिग्गजों के साथ बैठक कर राजद को हराने की बन रही योजना
पटना : बिहार विधान परिषद के 24 सीटों पर चुनाव होने हैं। इसको लेकर बिहार के सभी राजनीतिक दलों द्वारा लगातार तैयारी चल रही है। वहीं इस विप चुनाव में जहां एनडीए में सहनी के साथ समझौता नहीं हुआ तो वहीं,महगठबंधन में राजद का कांग्रेस से साथ विधानसभा उपचुनाव की तरह ही गठबंधन नहीं हो पाया।
राजद के नेता और बिहार के नेता विपक्ष ने कांग्रेस से साफ तौर पर कह दिया कि इस चुनाव में उनके साथ गठबंधन संभव नहीं है उनका कांग्रेस के साथ केंद्र में गठबंधन है। हालांकि उनके बयान के बाद भी अंत समय तक कांग्रेस नेता समझौता को लेकर बातचीत करने की कोशिश करते रहे, लेकिन बात नहीं बन सकी। इसके बाद अब कांग्रेस अपने स्तर से चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी शुरू कर दी है।
कांग्रेस के तरफ से बिहार विधान परिषद चुनाव की तैयारी को लेकर बिहार कोंग्रेस के प्रभारी वीरेंद्र सिंह राठौर पटना पहुंच गए हैं। वे बिहार कांग्रेस के नेतायों के साथ बैठक कर आगे की रणनीति बनाने में जुट गए हैं। इस बैठक को लेकर केंद्रीय नेतृत्व से आदेश मिलने के बाद इस बैठक में बिहार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, विधानमंडल दल के नेता अजीत शर्मा शामिल हुए। यह बैठक अजीत शर्मा के घर पर ही आयोजित की गई है।
बता दें कि, पीछले दिनों राजद के साथ गठबंधन नहीं होने के बाद कांग्रेस ने ऐलान किया था कि यह सभी 24 सीटों पर अकेले चुनाव मैदान में आएगी और राजद के उम्मीदवार को भारी मतों से शिरकत देगी। हालंकि, इससे पहले भी यह दोनों दल उपचुनाव के दौरान अलग अलग चुनाव लड़ चुकी है, जिसका नुकसान दोनों दलों को भुगतना पड़ा है।