राहुल की ‘यात्रा’ में कांग्रेसियों ने भारत की जगह बजा दिया नेपाल का राष्ट्रगान, पिटी भद्द

0

नयी दिल्ली : राहुल गांधी की बहुप्रचारित भारत जोड़ो यात्रा में कांग्रेसियों ने ऐसी गलती की जिसके चलते उनके नेता का यह ड्रीम वॉक जबर्दस्त विवाद में घिर गया। अभी राहुल गांधी महाराष्ट्र में अपनी भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं। इसी दौरान एक जगह रुककर उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से राष्ट्रगान बजाने का अनुरोध किया। लेकिन अगले भी पल वे भी तब हक्के-बक्के रह गए जब लाउडस्पीकर पर भारत की बजाय नेपाल का राष्ट्रगान बजने लगा। पहले कुछ मिनट के लिए किसी को कुछ समझ नहीं आया। लेकिन जब राहुल गांधी ने खुद रोकते हुए कहा कि अपना राष्ट्रगान बजाओं तब लोगों को एहसास हुआ कि गलती हो गई।

इसबीच किसी ने इस सारे वाकये का एक वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी देखा जा रहा है और लोग इसपर तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं। भाजपा ने इस गलती के लिए कांग्रेस को आड़े हाथ लिया और घटना का एक वीडियो साझा करते हुए अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि—‘पप्पू का कॉमेडी सर्कस’। हद तो यह कि उस समय राहुल की भारत जोड़ो यात्रा का लाइव प्रसारण भी स्थानीय स्तर पर किया जा रहा था जिससे यह पता चलता है कि घटना महाराष्ट्र के वाशिम जिले में हुई। वीडियो में सा​फ देखा जा रहा है कि जब यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने राष्ट्रगान के लिए माइक्रोफोन पर उद्घोषणा की और मंच पर मौजूद नेताओं ने अपनी जगह ली, नेपाल का राष्ट्रगान बजने लगा।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here