बैलगाड़ी से पहुंचे कांग्रेस विधायक। जानें, फिर क्या हआ?

0
Congress MLA Amit Kr Tunna reached Bihar Legislative Assembly by bullock-cart on Monday. Pic : Shashi Shekhar

पटना : चर्चा में बने रहने के लिए कुछ नेता विचित्र हरकत करतें हैं। बिहार विधानमंडल में चल रहे बजट सत्र में 11 फरवरी को कांग्रेस विधायक अमित कुमार टुन्ना बैलगाड़ी से पहुंचे, तो सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें गेट पर ही रोक दिया। रीगा विधानसभा के विधायक अमित कुमार टुन्ना ने रोकने का कारण पूछा, तो सुरक्षा में तैनात जवान ने जवाब दिया कि विधायक के बैलगाड़ी का प्रवेश पास नहीं है, इसलिए उसे अंदर नहीं जाने दे सकते। विधानमंडल परिसर में सिर्फ उन्हीं वाहनों को प्रवेश दिया जाता है, जिनका पहले से पास बना हुआ है। विधायक ने आपत्ति जतायी कि बिना पास के भी कुछ वाहन परिसर के अंदर जा रहे हैं। इस पर सुरक्षाकर्मी ने कहा कि अगर ऐसे किसी वाहन की जानकारी विधायक देंगे, तो उस वाहन को भी रोक दिया जाएगा। कांग्रेस विधायक ने नाराजगी जाताते हुए सुरक्षाकर्मियों से यह भी पूछा कि जिसके पास 30 लाख की गीड़ी होगी, सिर्फ उसे ही अंदर जाने दिया जाएगा क्या?

The MLA had reached the Assembly with Kurta, written with slogans during winter session in Nov-2018

आपको बता दें कि इससे पहले भी कांग्रेस विधायक मीडिया का ध्यान खींचने के लिए नवंबर माह में शीतकालीन सत्र के दौरान अपने कुर्ता में घोटालों की लिस्ट लिखकर विधानसभा पहुंच गए थे। नारे लिखे हुए कुर्ता—पायजामा वाली तस्वीर मीडिया में खूब ​चर्चित हुई थी।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here