पटना : चर्चा में बने रहने के लिए कुछ नेता विचित्र हरकत करतें हैं। बिहार विधानमंडल में चल रहे बजट सत्र में 11 फरवरी को कांग्रेस विधायक अमित कुमार टुन्ना बैलगाड़ी से पहुंचे, तो सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें गेट पर ही रोक दिया। रीगा विधानसभा के विधायक अमित कुमार टुन्ना ने रोकने का कारण पूछा, तो सुरक्षा में तैनात जवान ने जवाब दिया कि विधायक के बैलगाड़ी का प्रवेश पास नहीं है, इसलिए उसे अंदर नहीं जाने दे सकते। विधानमंडल परिसर में सिर्फ उन्हीं वाहनों को प्रवेश दिया जाता है, जिनका पहले से पास बना हुआ है। विधायक ने आपत्ति जतायी कि बिना पास के भी कुछ वाहन परिसर के अंदर जा रहे हैं। इस पर सुरक्षाकर्मी ने कहा कि अगर ऐसे किसी वाहन की जानकारी विधायक देंगे, तो उस वाहन को भी रोक दिया जाएगा। कांग्रेस विधायक ने नाराजगी जाताते हुए सुरक्षाकर्मियों से यह भी पूछा कि जिसके पास 30 लाख की गीड़ी होगी, सिर्फ उसे ही अंदर जाने दिया जाएगा क्या?
आपको बता दें कि इससे पहले भी कांग्रेस विधायक मीडिया का ध्यान खींचने के लिए नवंबर माह में शीतकालीन सत्र के दौरान अपने कुर्ता में घोटालों की लिस्ट लिखकर विधानसभा पहुंच गए थे। नारे लिखे हुए कुर्ता—पायजामा वाली तस्वीर मीडिया में खूब चर्चित हुई थी।