दरभंगा में कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष की हत्या से सनसनी
पटना/दरभंगा : दरभंगा में कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष की हत्या से हड़कंप मच गया है। बेलगाम अपराध और बढ़ते क्राइम ने बिहार सरकार और पुलिस महकमे की विश्वसनीयता दांव पर लगा दी है। कांग्रेस नेता की हत्या बीती देर रात जिले के सिमरी थाना इलाके में की गई। शव की शिनाख्त जियाउर्रहमान उर्फ बब्बन के रूप में की गई जो दरभंगा कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष थे।
वारदात की सूचना मिलने के बाद सदर एसडीपीओ अमित कुमार समेत बड़ी संख्या में पुलिस टीमें घटनास्थल पर पहुंची। ग्रामीणों ने परिजनों को सूचना दी कि जियाउर्रहमान का खून से लथपथ शव एक बगीचे में पड़ा है। परिजनों ने बताया कि मृतक बब्बन के सिर पर गहरे चोट के निशान हैं। वहां आसपास खून फैला था और बब्बन का फोन गायब था। परिजनों के अनुसार रात में जब आठ बजे तक बब्बन घर नहीं पहुंचा तो उन्होंने उसकी खोज शुरू की। सुबह लोगों ने फोन कर बताया कि बगीचे में उसका शव पड़ा है।
ग्रामीणों और परिजनों की सूचना पर पहुंचे सदर एसडीपीओ ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि देर रात बब्बन की किसी ने हत्या कर दी और शव बगीचे में फेंक दिया। मृतक के सिर पर चोट के निशान मिले हैं। ऐसी संभावना है कि पहले बब्बन के साथ हमलावरों ने मारपीट की और इसी दौरान पीछे से सिर पर वार किये जाने के कारण वह गिर पड़ा जिससे उसकी मौत हो गई। फिलहाल पोस्टमार्टम में सबकुछ साफ हो जाएगा। जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है।