Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश

कांग्रेस में मोदी की टक्कर का कोई नहीं, राहुल खुद उनसे बहस कर देख लें : नटवर सिंह

नयी दिल्ली : कांग्रेस इस वक्त चौतरफा हमलों से लहूलुहान है। विरोधी यानी भाजपा तो छोड़िये अब कांग्रेस के अपनों के हमलों ने इसका वो हाल किया है कि शीर्ष नेतृत्व को कुछ भी सूझ नहीं रहा। ताजा मामले में दिग्गज नेता नवटर सिंह ने कहा है कि इस समय कांग्रेस में कोई भी करिश्माई नेता नहीं है। उन्होंने साफ कहा कि भाजपाई पीएम नरेंद्र मोदी को चुनौती देने वाला कांग्रेस में कोई नेता नहीं है। पूर्व विदेश मंत्री रहे नटवर सिंह ने नाम लेकर कहा कि कांग्रेस में राहुल गांधी समेत किसी में दम नहीं जो पीएम मोदी को चुनौती दे सके।

जब एक रिपोर्ट ने नटवर सिंह से पूछा कि क्या राहुल गांधी पीएम मोदी को चुनौती दे सकते हैं? उन्होंने तपाक से उल्टा सवाल दाग दिया कि—’क्या आपको ऐसा लगता है? क्या वह पीएम मोदी के सामने टिक पाएंगे? इसके बाद उन्होंने यह चैलेंज भी ठोक डाला कि अगर आपको दोनों के बीच का अंतर देखना हो तो पीएम मोदी और राहुल गांधी के बीच बहस करवाकर देख लीजिए।

श्री नटवर सिंह ने आगे कहा कि राहुल गांधी को कई बार बचकानी हरकतें करते और बेहद नाटकीय तौर पर अपनी बात रखते देखा जा चुका है। जबकि दूसरी तरफ पीएम मोदी हमेशा ही एक अच्छे वक्ता के साथ ही एक निडर और साहसी लीडर के तौर पर दिखते हैं। राहुल गांधी पीएम मोदी के मुकाबले कहीं नहीं ठहरते। कांग्रेस में कोई भी नहीं, जो मोदी को चुनौती दे सके। इसके अलावा श्री सिंह ने कांग्रेस नेतृत्व पर हमला करते हुए उसे देशभर में पार्टी का आधार कमजोर करने हेतु जिम्मेदार ठहराया।