कांग्रेस में शामिल नहीं होंगे PK, कहा- पार्टी को अच्छे नेतृत्व की जरूरत, जो खत्म कर सके…
मुझसे ज्यादा इस समय पार्टी को साझे प्रयास और अच्छे नेतृत्व की जरूरत है, जो कि इसकी जड़ों में बसी समस्याओं को खत्म कर सके
पटना : चुनावी रणनीतिकार से नेता फिर चुनावी रणनीतिकार बने प्रशांत किशोर कांग्रेस का दामन नहीं थामेंगे। प्रशांत किशोर 2024 में पीएम मोदी को सत्ता से बेदखल करने के लिए कांग्रेस के पास पूरी प्लानिंग लेकर पहुंचे थे, इसको लेकर उन्होंने बाकायदा प्रस्तुतीकरण दिया था कि किस तरह से भाजपा सरकार को हटानी है। हालांकि, प्रेजेंटेशन के समय ही कांग्रेस चीफ सोनिया गाँधी ने पीके को कांग्रेस में शामिल होने का ऑफर दिया था। लेकिन, पीके ने इसके लिए समय माँगा था।
अब कांग्रेस की तरफ से जानकारी देते हुए रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट कर बताया कि प्रशांत किशोर के साथ चर्चा और प्रजंटेशन के बाद कांग्रेस अध्यक्ष ने एम्पावर्ड ऐक्शन ग्रुप 2024 का गठन किया और इसी के तहत उन्हें पार्टी में शामिल होने का ऑफर दिया गया। हालांकि, उन्होंने कांग्रेस जॉइन करने से इनकार कर दिया। पार्टी को दी जाने वाली सलाह के लिए हम उनकी तारीफ करते हैं।
वहीं, सुरजेवाला के ट्वीट के बाद कांग्रेस में शामिल नहीं होने को लेकर पीके ने जानकारी देते हुए ट्वीट कर बताया कि कांग्रेस पार्टी ने मुझे एम्पावर्ड ऐक्शन ग्रुप में शामिल होने और चुनाव की जिम्मेदारी संभालने का ऑफर दिया था। लेकिन, मैंने इनकार कर दिया है। मुझसे ज्यादा इस समय पार्टी को साझे प्रयास और अच्छे नेतृत्व की जरूरत है, जो कि इसकी जड़ों में बसी समस्याओं को खत्म कर सके।
बहराहल, पीके के कांग्रेस में शामिल नहीं होने को लेकर वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक विश्लेषक हर्षवर्धन त्रिपाठी ने कहा कि हवा पानी बनाकर कांग्रेस पर कब्जे की शातिर योजना धराशायी। प्रशांत किशोर फिलहाल कांग्रेस में नहीं जा रहे। मुझे इसका थोड़ा अनुमान उसी समय हो गया था, जब यह सारी हरकतें राहुल गांधी के विदेश रहते हो रहीं थीं। प्रियंका इसे लेकर उत्साहित थीं। बाकी समझाने की आवश्यकता है क्या?
हवा पानी बनाकर कांग्रेस पर कब्जे की शातिर योजना धराशायी। प्रशांत किशोर फिलहाल कांग्रेस में नहीं जा रहे। मुझे इसका थोड़ा अनुमान उसी समय हो गया था, जब यह सारी हरकतें राहुल गांधी के विदेश रहते हो रहीं थीं। प्रियंका इसे लेकर उत्साहित थीं। बाकी समझाने की आवश्यकता है क्या ? #पुत्रमोह
— हर्ष वर्धन त्रिपाठी 🇮🇳Harsh Vardhan Tripathi (@MediaHarshVT) April 26, 2022