कांग्रेस में बाहु​बलियों की बल्ले—बल्ले? कद्दावर नेता की मुहिम का राज क्या?

0

पटना : क्या कांग्रेस पार्टी बिहार में स्वर्गीय संजय गांधी की राह पर चलने की ओर अग्रसर है? अभी बिहार में चल रही पार्टी की ताजा गतिविधियां तो इसी ओर ईशारा कर रही हैं। विश्वत सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बिहार कांग्रेस के एक दिग्गज नेता एवं पूर्व मंत्री की मुलाकात उत्तर बिहार के एक बाहुवली के साथ मुज़फ़्फ़रपुर में बहुत ही गोपनीय तरीके से हुई। सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस के उक्त नेता की मुलाकात पार्टी प्रेसिडेंट श्री राहुल गांधी के आगामी बिहार दौरे को लेकर हुई जिसमें श्री राहुल की रैली अथवा सभा को सफल बनाने की रणनीति पर विचार—विमर्श किया गया। उक्त बाहुबली को आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी की तरफ से उम्मीदवार भी बनाये जाने का भरोसा दिलाया गया है। कांग्रेस के पूर्व मंत्री रह चुके उक्त नेता उस बाहुबली के स्वजातीय भी हैं। इसलिए दोनों की मुलाकात की खासी अहमियत है। इतना ही नहीं, कांग्रेस के उक्त कद्दावर नेता ने मगध क्षेत्र के एक अन्य स्वजातीय बाहुबली को मुंगेर लोकसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ाने की मंसा का पुरजोर तरीके से समर्थन भी किया था। इस गोपनीय बैठक का मतलब साफ है कि बिहार में कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा सीट हासिल करने की हर रणनीति को अपना सकती है। चाहे उसे बाहुबलियों की मदद क्यों न लेनी पड़े। लगता है कि बिहार में एक बार फिर बाहुबलियों की चांदी होने वाली है और उनके बीते हुए दिन पुनः लौटने वाले हैं।
रमाशंकर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here