पटना : गुजरात से बिहारियों के पलायन के मामले में घिरती कांग्रेस ने डैमेज कंट्रोल शुरू कर दिया है। आज दो बातें एक के बाद एक हुईं। पहला, पप्पू यादव गुजरात पहुंच गए और वहां उन्होंने सारे मामले के लिए भाजपा को जिम्मेवार बताया। दूसरा कांग्रेस ने बिहार के सह प्रभारी नियुक्त हुए अल्पेश ठाकोर को इस जिम्मेदारी से हटा दिया। अल्पेश वही गुजरात कंग्रेस के वही विधायक हैं, जिनका नाम बिहारियों के खिलाफ गुजरातियों को भड़काने में प्रमुख रूप से उभर कर सामने आया है।
बिहार प्रभारी पद से हटाए गए अल्पेश ठाकोर
पप्पू यादव के गुजरात जाकर वहां भाजपा के खिलाफ बयान और अल्पेश ठाकोर को बिहार प्रभारी के पद से हटाने के कांग्रेस के निर्णय को इस मामले में बुरी तरह फंस चुकी कांग्रेस पार्टी द्वारा डैमेज कंट्रोल के रूप में देखा जा रहा है। पिछले दिनों पप्पू यादव अचानक रात दस बजे बिहार कांग्रेस के मुख्यालय सदाकत आश्रम पहुंचे थे। वहां उन्होंने कांग्रेस नेता शक्ति सिंह गोहिल से मुलाकात की थी। तब इस मुलाकात को लेकर सियासी गर्माहट काफी बढ़ गई थी। उस समय भी गुजरात मामले को लेकर कांग्रेस एमएलए अल्पेश ठाकोर पर आरोप लगने लगे थे। तभी कांग्रेस ने इस मामले में पप्पू यादव से संपर्क किया और वे शक्ति सिंह गोहिल से पटना में मिले। इस अचानक हुई मुलाकात से तब सभी अचंभित रह गए थे। अब जाकर यह कयास लगाया जा रहा है कि शायद पप्पू के गुजरात जाने के पीछे सदाकत आश्रम में हुई मुलाकात में ही रणनीति बनी थी। अब देखना है कि इतना कुछ करने, अल्पेश ठाकोर को बिहार प्रभारी पद से हटाने के बाद भी क्या कांग्रेस डैमेज कंट्रोल कर पाने में सफल हो पाएगी?