दरभंगा : दरभंगा के सांसद कीर्ति आजाद बहुत जल्द भाजपा से आजाद होकर अपने पिता की पार्टी कांग्रेस में शामिल होने की आधिकारिक घोषणा करने वाले हैं। पिछले 3 चुनाव में भाजपा से निर्वाचित सांसद पर कई महीनों से सस्पेंस बना हुआ था जो कि अब खत्म हो चुका है। सांसद के नजदीकी सूत्रों के मुताबिक वे संसद सत्र के समाप्ति के बाद 15 फरवरी को औपचारिक रूप कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करेंगे इसके पश्चात 18 फरवरी को दरभंगा में स्वागत समारोह का आयोजन होगा।
जानकारी के मुताबिक कीर्ति आजाद की बात कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और राजद सुप्रीमो लालू यादव से हो चुकी है। एक तरफ जहां सांसद कीर्ति आजाद दोनों पार्टी प्रमुखों से दरभंगा में चुनाव लड़ने की हरी झंडी मिलने की बात कह रहे हैं, वहीं मुकेश साहनी लगातार तेजस्वी से संपर्क में रहने और अपनी पार्टी के उम्मीदवार को दरभंगा से लड़ाने का दावा ठोंक रहे हैं। हैरान-परेशान पार्टी के कार्यकर्ताओं को कुछ भी समझ नहीं आ रहा। वह अपने चाहते नेताओं की उम्मीद लगाए बैठे हैं। ऐसे में अगर कीर्ति आजाद का दरभंगा से चुनाव लड़ना तय मान लिया जाए तो भाजपा क्या रुख लेती है।, यह दिलचस्प होगा। जानकारों की मानें तो राजद को अपना माय समीकरण साधना है। देखने वाली बात यह होगी कि मिथिलांचल में महागठबंधन वीआईपी पार्टी को अहमियत देती है या फिर कांग्रेस द्वारा केंद्र पर प्रहार के लिए कीर्ति को राष्ट्रीय राजनीति के केंद्र मे रखा जाता है।
अभिलाष चौधरी
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity