कांग्रेस का दावा, तेजस्वी नहीं बन सकते बिहार के CM, हर जगह करना होगा हार का सामना
पटना : बिहार के स्थानीय निकाय कोटे से 24 सीटों पर होने वाले विधान परिषद चुनाव को लेकर एनडीए के साथ महागठबंधन में भी घमासान मचा हुआ है। महागठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी राजद ने साफ तौर पर कह दिया है कि वह विधान परिषद में एक भी सीट कांग्रेस को देने वाली नहीं है जिसके बाद से कांग्रेस द्वारा तेजस्वी और राजद पर हमला शुरू कर दिया गया है। इसी कड़ी में कांग्रेस नेता अनिल शर्मा की तरफ से यह किया दावा किया गया है कि तेजस्वी यादव कभी भी बिहार के मुख्यमंत्री नहीं बन सकते हैं।
उन्होंने अपने ट्विट में दावा किया है कि अगर राजद यह समझती है कि वह कांग्रेस के बगैर एमएलसी चुनाव में जीत हासिल कर लेगी तो यह बड़ी भूल है। कांग्रेस के बगैर उनकी हार निश्चित है। कांग्रेस नेता ने लिखा है कि कांग्रेस के बिना राजद चुनाव लड़ेगा तो 2021 के विस उपचुनाव, 2009 के संसदीय चुनाव व 2010 के विस चुनाव की तरह ही हार होगी।
वहीं दूसरी तरफ बता दें कि, बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा भी दिल्ली से वापस पटना आ गए हैं और उनके द्वारा बिहार विधान परिषद चुनाव के भावी उम्मीदवारों से मिलने -जुलने का सिलसिला शुरू कर दिया गया है।
जानकारी हो कि राजद द्वारा विधान परिषद चुनाव में कांग्रेस को एक भी सीट नहीं देने के बाद कांग्रेस ने ऐलान किया है कि वह 24 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी और राजद को सबक सिखाएगी।