Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

महागठबंधन से अलग होने पर कांग्रेस का RJD पर हमला, कहा- पार्टी में लालू का प्रभाव ख़त्म

पटना : बिहार में 24 सीटों पर होने वाले विधान परिषद् में कांग्रेस राजद से अलग होकर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है। वहीँ,बिहार में परिषद् चुनाव को लेकर कांग्रेस से अलग होने के बाद राजद ने अकेले चुनाव लड़ने का निर्णय लेते हुए उम्मीदवारों की घोषणा भी कर दी थी। इससे पहले कांग्रेस ने सात सीट की मांग की थी, लेकिन राजद ने इसे ठुकरा दिया। इसके बाद कांग्रेस ने अकेले चुनाव लड़ने का फैसला कर लिया। अब इसी कड़ी में कांग्रेस ने राजद पर बड़ा आरोप लगा दिया है।

दरअसल, कांग्रेस एमएलसी समीर सिंह ने कहा है कि कांग्रेस की तरफ से कभी महागठबंधन को नहीं तोड़ा गया जबकि राजद ने खुद यह फैसला लिया कि वह अपने उम्मीदवार 24 सीट पर उतारेंगे। उन्होंने कहा कि अब राजद में लालू यादव की बातों का सम्मान नहीं होता है। क्योंकि उनके सर्वमान्य नेता लालू यादव ने भी कहा था कि कांग्रेस हमारे साथ है और हम 6 से 7 सीट कांग्रेस को देंगे लेकिन उनके दूसरे नेता कुछ और बात बोलते हैं।

इसके आगे समीर सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ईमानदारों की पार्टी है और राहुल गांधी जो बोलेंगे वह निर्णय कांग्रेस पार्टी बिहार में लेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार विधान परिषद् चुनाव को लेकर 2 से 3 दिनों में हम हमारी पार्टी के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करेंगे,लेकिन अब राजद ने अकेला चलने का निर्णय लिया है। वह उनकी पार्टी का निर्णय है। हमारी पार्टी पूरी तरीके से और पूरी मजबूती से बिहार में 24 सीटों पर एमएलसी का चुनाव लड़ने वाली है।