नए जिला, अनुमंडल व ब्लॉक के गठन को लेकर बनी मंत्रियों की कमिटी

0

पटना : बिहार में नए जिला ,अनुमंडल, ब्लॉक के गठन को लेकर मंत्रियों के समूह की गठन हो गई है। मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है।

मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि नई सरकार के गठन के कारण नये समूह का गठन किया जाता है। बिहार कार्यपालिका नियमावली 1979 के नियम के अधीन प्रगत शक्तियों का प्रयोग करते हुए राज्य में जिला, अनुमंडल, प्रखंड, अंचल के पुनर्गठन के लिए मंत्रियों का समूह गठित किया जाता है। मालूम हो कि इससे पहले सुशील कुमार मोदी की अध्यक्षता में मंत्रियों का समूह बना था।

swatva

वहीं इस बार के मंत्रियों के समूह में तार किशोर प्रसाद को अध्यक्षता मिली है। वहीं सदस्य के तौर पर शिक्षा मंत्री विजय चौधरी, राजस्व मंत्री रामसूरत राय, ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन शामिल हैं।

इसके साथ ही संबंधित विभागों के अपर मुख्य सचिव,प्रधान सचिव भी बैठकों में सहायता के लिए मौजूद रहेंगे। वहीं मंत्रियों के समूह में बिहार सरकार के एक और डिप्टी सीएम रेणू देवी को वंचित कर दिया गया है।

मालूम हो कि बिहार में लंबे समय से नये जिला,अनुमंडल,ब्लॉक बनाने की चर्चा की जा रही हैं। इस पर निर्णय लेने के लिए नीतीश सरकार ने पहले सुशील मोदी की अध्यक्षता में मंत्रियों का समूह गठित किया था। लेकिन इस बार सुशील मोदी सरकार में मंत्री नहीं बनने के कारण डिप्टी सीएम की कुर्सी पर आसीन तारकिशोर प्रसाद को नई कमिटि का अध्यक्ष बनाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here