BPSC प्रश्न पत्र लीक के बाद सख्त हुआ आयोग, CDPO परीक्षा के लिए 15 मिनट पहने लेना होगा एंट्री

0

पटना : बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित होने वाली सीडीपीओ प्रारंभिक परीक्षा 15 मई रविवार को होने वाली है। वहीं, पिछले दिनों 67वीं बीपीएससी परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक होने के बाद आयोग ने सीख लेते हुए आगे की परीक्षाओं को लेकर सुरक्षात्मक कदम उठाया है।

बिहार लोक सेवा आयोग यह फैसला लिया है कि अब अभ्यर्थियों को पहले की तरह 12:00 बजे नहीं बल्कि उससे 15 मिनट पहले यानी कि 11 :45 में ही एंट्री लेनी होगी। इसके साथ ही अब तक आयोग की तरफ से बीपीएससी जैसी परीक्षा में कलाई घड़ी पहनने को लेकर छूट प्रदान की गई थी, लेकिन अब वो छूट सीडीपीओ की परीक्षा में नहीं मिलेगी।

swatva

इसके साथ ही आयोग के परीक्षा नियंत्रक के तरफ से राज्य में सभी डीएम को यह निर्देश दिया गया है कि केवल उन्हीं जगहों को परीक्षा केंद्र बनाया जाए जहां सीसीटीवी और दिवाल घड़ी की सुविधा उपलब्ध हो।इसके साथ ही किसी भी निजी कॉलेजों में परीक्षा केंद्र नहीं बनाया जाए। इसके साथ ही साथ स्वच्छ छवि वाले पदाधिकारियों को ही दंडाधिकारी बनाया जाय।

जानकारी हो कि, बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा सीडीपीओ की परीक्षा आगामी 15 मई को ली जाएगी। इसको लेकर राज्य के 21 जिलों में कुल 320 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।इस परीक्षा के लिए 1 लाख 82 हजार आवेदन आए हैं।यह परीक्षा 55 सीटों के लिए ली जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here