वाणिज्य का रिजल्ट सबसे अच्छा, आर्ट्स टॉपर को मिले 96.4%, देखें टॉपर की सूची
पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया है। बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने रिजल्ट जारी किया है। छात्र बिहार विद्यालय परीक्षा समिति(BSEB) की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके अलावा प्राइवेट साइट onlinebseb.in और biharboardonline.com पर भी रिजल्ट देख सकते हैं।
इस बार 80.15% विद्यार्थी पास हुए हैं। आर्ट्स में 79. 53% विज्ञान में 83.7%, वाणिज्य में 90.38% छात्र पास हुए हैं। साइंस में सौरभ कुमार और अर्जुन कुमार पहले स्थान पर रहे। दूसरे पर राजरंजन और तीसरे स्थान पर सेजल कुमारी रहीं। इन्हें क्रमशः 472, 471 और 470 अंक प्राप्त हुए। आर्ट्स में गोपालगंज के संगमराज 96.4% के साथ प्रथम, कटिहार की श्रेया कुमारी 94.2% दूसरे स्थान पर, मेधापुरा की रितिका रतन 94% के साथ तीसरे नंबर पर रहीं। कॉमर्स में पटना के अंकित कुमार गुप्ता 94.6% अंकों के साथ प्रथम, नवादा के विनीत सिन्हा और पियूष कुमार 94.4% के साथ दूसरे तथा मुस्कान सिंह और अंजलि कुमारी 94% अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं। इन्हें क्रमशः 473, 472 और 470 अंक प्राप्त हुए हैं।