Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured अररिया बिहार अपडेट

कमांडेंट पर लेडी कांस्टेबल ने दर्ज कराई प्राथमिकी, उत्पीड़न का आरोप

अररिया : अररिया में बथनाहा स्थित एसएसबी 56वीं बटालियन की महिला जवान ने आज अपने ही कमांडेंट सहित सात पदाधिकारियों के खिलाफ फिजिकल हैरेसमेंट (शारीरिक उत्पीड़न) का आरोप लगाकर सनसनी फैला दी।
पीड़िता छुट्टी में अपने घर राजस्थान के झुंझुनू जिला गई हुई है और वहीं उसने मलसीसर थाने में एसएसबी 56वीं बटालियन के सेनानायक मुकेश त्यागी सहित सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।

7 अफसरों को बनाया आरोपी

आरोपियों में एक महिला सब इंस्पेक्टर भी शामिल है। पीड़िता ने वाटर कैरियर के रूप में 2018 में एसएसबी ज्वाइन की थी। पीड़िता के आवेदन पर फिजिकल हैरेसमेंट करने व इसके लिए उकसाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस प्राथमिकी की कॉपी लेकर आज राजस्थान पुलिस बथनाहा पहुंची एवं थानाध्यक्ष से मिलकर केस को इंडोर्स कराया।
इस मामले में एसएसबी के कमांडेंट मुकेश त्यागी ने बताया कि महिला जवान छुट्टी पर गई हुई थी। लेकिन घर नहीं पहुंची। इसको लेकर उसके पिता को चिंता हुई और उन्होंने एसएसबी की महिला पदाधिकारी से संपर्क साधा। जब छुट्टी में गई जवान घर नहीं पहुंचती है तो यह हमारे लिए एसओपी होती है जिसके तहत हेडक्वार्टर में बताया जाता है और पुलिस को भी रिपोर्ट दी जाती है। रिपोर्ट पर जब पुलिस ने जांच की तो लड़की ने कहा कि वह दिल्ली में है और घर जा रही है। हमारे एसओपी यानी स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर से उसको लगा कि उसकी जासूसी की जा रही है। जिसको लेकर उसने उल्टे आरोप लगा दिया है। कमांडेंट ने कहा कि महिला जवान तीन दिनों में वापस आ रही है। उन्होंने मुख्यालय सहित आईजी एवं डीआईजी से मामले को अवगत करा देने की बात कही।

बचने के लिए किया केस : कमांडेंट

इस संबंध में कमांडेंट ने कहा कि खुद को बचाने के लिए महिला जवान ने सब को आरोपी बना दिया है। कमांडेंट ने कहा कि पहले केस का पुलिस अनुसंधान करे। पुलिस को पूरा सहयोग करेंगे। फिर बाद में उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। घटना को लेकर एसएसबी कैंप से लेकर पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया है।

वहीं इस संबंध में अररिया की एसपी धुरत सायली सावलाराम ने कहा कि पुलिस मामले की जांच करेगी। छुट्टी से वापस आने पर महिला जवान से पूछताछ कर मामले की जानकारी ली जाएगी और अगर वह राजस्थान से नहीं लौटती है तो पुलिस राजस्थान जाकर महिला जवान से पूछताछ कर घटना की सही जानकारी प्राप्त करेगी।
संजीव कुमार झा