नहीं रहे कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव, मौत से 42 दिनों की जंग के बाद निधन

0

नयी दिल्ली: मशहूर कॉमेडियन और भारत में हास्य के बेताज बादशाह राजू श्रीवास्तव ने आज बुधवार को एम्स दिल्ली में लंबे इलाज के बाद अंतिम सांस ली। हार्ट अटैक के बाद 58 वर्षीय राजू श्रीवास्तव को एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां करीब 42 दिनों तक उन्होंने मौत से अपनी जिंदगी के लिए संघर्ष किया। लेकिन अंततः वे हार गए।

राजू श्रीवास्तव के निधन पर प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री समेत तमाम पार्टियों के राजनीतिक दिग्गजों ने शोक जताया। जैसे ही आज राजू के मौत की खबर आई समूची फिल्म इंडस्ट्री गम में डूब गई। राजू के परिवार में पत्नी के अलावा एक बेटा और एक बेटी हैं। उनका अंतिम संस्कार कल दिल्ली में ही किया जाएगा।

swatva

राजू श्रीवास्तव का जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुआ था। बचपन से ही उन्हें कॉमेडी और दूसरों की मिमिक्री करने का शौक था। उन्हें टीवी की दुनिया में पहली बड़ी कामयाबी इंडियन लाफ्टर शो से मिली। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुडकर नहीं देखा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here