पटना : मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में गुरुवार को कालेज आफ कामर्स आर्ट्स एण्ड साइंस पटना में प्रधानाचार्य प्रो. तपन कुमार शांडिल्य की ओर से दही-चूड़ा भोज का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रो. शांडिल्य ने महाविद्यालय के शिक्षकों, शिक्षकेतर कर्मचारियों तथा छात्रों को मकर संक्रांति की बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन आपसी भाईचारा और सामाजिक सदभाव को बढ़ावा देने में सहायक सिद्ध होते हैं। इस भोज में बड़ी संख्या में शिक्षकों, शिक्षकेतर कर्मचारियों और छात्रों ने भाग लिया और जमकर दही-चूड़ा व तिलकुट का लुत्फ उठाया। इस अवसर पर अन्य लोगों के अलावा शिक्षक संध के महासचिव प्रो. अरूण कुमार झा, प्रो. केके सिंह, प्रो. बिन्दु सिंह, उर्दू के विभागाध्यक्ष प्रो सफदर इमाम कादरी, समाज शास्त्र के विभागाध्यक्ष प्रो. खालिद अहमद, प्रो. अशुतोष कुमार सिंहा, प्रो. केबी पद्मदेव, हिन्दी के विभागाध्यक्ष प्रो. दिनेश कुमार सिंह, प्रो. संतोष कुमार, प्रो. कुमारी लक्ष्मी, प्रो. अकबर अली, प्रो. मुन्नवर फजल, प्रो. अफरोज अशरफी, कुलानुशासक प्रो. मनोज कुमार, प्रशाखा पदाधिकारी विनोद कुमार सिंह, दामोदर तिवारी, संजीव तिवारी समेत बड़ी संख्या में शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारी और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
बीना कुमारी सिंह
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity