पटना : कालेज आफ कामर्स आर्ट्स एण्ड साइंस, पटना में मगध विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित बीएड परीक्षा के पहले दिन कदाचार के आरोप में तीस छात्रों को निष्कासित कर दिया गया। परिक्षा नियंत्रक प्रो. केएन यादव ने बताया कि मगध विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित बीएड परीक्षा में दो हजार छात्र-छात्राएं शामिल हुए। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय कदाचार मुक्त परीक्षा के संचालन के लिए कटिबद्ध है। परीक्षा नियंत्रक ने छात्रों को हिदायत दी कि वह परीक्षा केंद्र पर सिर्फ एडमिट कार्ड के साथ उपस्थित हों तथा कदाचार से परहेज करें। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में परीक्षा के दौरान कदाचार किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
बीना कुमारी सिंह
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity