कलेक्टिेरियट में चपरासी बहाल कराने के नाम पर 20 लाख ठगे

0

छपरा : सारण समाहरणालय में चपरासी की बहाली के नाम पर एक युवक से 20 लाख रुपयों की ठगी कर लेने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीड़ित ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसके अनुसार इसुआपुर थाना क्षेत्र के दहियावां निवासी व्यक्ति जो सदर प्रखंड में लिपिक के पद पर कार्यरत हैं, ने दो—दो लाख करके कुल 10 उम्मीदवारों— अली अहमद, मोहम्मद आरिफ आलम, पिंटू कुमार राम, विपिन कुमार राम, राजेश कुमार राम, शैलेश कुमार राम, जितेंद्र कुमार राम, से चपरासी की नौकरी लगवाने के नाम पर वसूल लिया। मामले में जिला पार्षद गीता सागर राम के हस्तक्षेप के बाद सैयद मोहम्मद नाजिम ने 8 लाख का चेक गीता सागर के नाम से दिया जो कि 2 जनवरी 2019 की तारीख में काटा गया है। बाकी 12 लाख के बकाया के लिए नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। वहीं लिपिक कर्मचारी का कहना है कि पैसे का लेन देन जमीन खरीद के लिए हुई। लेकिन कुछ लोगों के द्वारा षड्यंत्र के तहत मुझ पर प्रथमिकी कराई गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here