Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured नवादा

सीओ ने पत्रकार क़ो दी धमकी, गाली-गलौज का ऑडियो वायरल

नवादा : जिले के गोविंदपुर अंचलाधिकारी शैलेंद्र कुमार ने पत्रकार क़ो बीच सभा में गाली-गलौज करते हुए बुरे अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहने की धमकी दी है। इस पर जब सच्चाई जानने के लिए पत्रकार संगठन ऑल इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन (आईरा ) के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार ने शनिवार की शाम उनके मोबाईल नम्बर 8544412718 पर फोन कर राय लेना चाहा तो उनके समक्ष भी फ़ोन पर पत्रकार क़ो भद्दी गालियां दी। जिसकी रिकॉर्डिंग जिलाध्यक्ष के मोबाईल में है।

बताते चलें कि शनिवार क़ो गोविंदपुर थाना परिसर में सीओ द्वारा जनता दरबार लगाया गया था। जिसकी ख़बर लेने सन्मार्ग अख़बार के गोविंदपुर पत्रकार कन्हाई चौधरी पहुंचे। पत्रकार कन्हाई क़ो देखते हीं अंचलाधिकारी आग बबूला हो गए औऱ इतनी भद्दी -भद्दी गाली देते हुए अंजाम बुरा होने की धमकी देते हुए थाने से बाहर निकाल दिया। घटना की सूचना पीड़ित पत्रकार ने अपने यूनियन ऑल इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार क़ो दिया।

जिलाध्यक्ष ने घटना की जानकारी अंचलाधिकारी क़ो फोन कर लेना चाह तो उनके साथ भी दुर्व्यवहार करते पुनः पत्रकार कन्हाई चौधरी क़ो गाली दिया औऱ गलती मानने के बजाय रौब दिखाते हुए जो करना है कर लो कहकर फ़ोन काट दिया।

क्या था मामला :

दो गरीब महादलितों की छोटी दुकान क़ो देर रात अंचलाधिकारी के आदेश पर दुकान का सारा समान नष्ट कर थाना लाने की खबर छपी थी, बताते चलें कि गोविंदपुर में दो गुमटी लगाकर दो महादलित परिवार अपना औऱ अपने परिवार का जीवन यापन कर रहे थे।

इस बाबत पीड़ित महिला कारी देवी पति स्व. मौजी रजक तथा विरंजवा देवी पति जागो रविदास ने बुधवार को एसी /एसटी थाना व एएसपी को लिखित आवेदन देकर सीओ शैलेन्द्र कुमार तथा संतोष हलवाई पर मनमानी कर जबरन गुमटी को तोड़ देने के आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगायी है।

पीड़िता कारी देवी व विरंजवा देवी ने बताया कि थाना नं 627/ खाता नंबर 621/ प्लौट नंबर  1040/1039 अनुवाद सर्व साधारण भूमी पर 45 वर्षो से गुमटी लगा अपना व परीवार का जीवन यापन करने की बात कही। साथ ही बताया कि गुमटी करने का वर्ष 1984 ई. में बिहार सरकार तथा केन्द्र सरकार से प्रमाण पत्र मिलने की बात कही और तभी से गुमटी लगाकर अपनी व अपने परिवार का जीवन आपन कर रहे थे।

अब गुमटी टुट जाने से हमलोग बेसहारा हो गये हमलोग के सामने भुखमरी जा गया है। परिवार को चलाने के लिए एक मात्र सहारा गुमटी ही था। वहीं कारी देवी व विरंजवा देवी ने बताया कि जब सुबह हमलोग दुकान खोलने के लिए पहुंचे तो देखा कि गुमटी समेत सभी समान गायब है।

उक्त ख़बर क़ो जब गोविंदपुर के पत्रकार ने प्रकाशित किया तो शनिवार क़ो गाली -गलौज कर बुरी अंजाम भुगतने की चेतावनी दी। आईरा जिलाध्यक्ष सुनील कुमार ने इस बाबत जिलाधिकारी एवं वरीय अधिकारी से  अंचलाधिकारी शैलेंद्र कुमार पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पदमुक्त कर उचित कार्रवाई का मांग किया है। कार्रवाई नहीं होने पर चरणबद्ध आन्दोलन करने की चेतावनी दी है।