नयी दिल्ली : हैदराबाद में आज एक ऐसा वाकया पेश आया है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। न सिर्फ इस वाकये का वीडियो वायरल हो रहा, बल्कि इस घटना ने दो राज्यों के बीच नए सियासी विवाद का भी रूप लेना शुरू कर दिया है। मामला आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री की बहन से जुड़ा है।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जिस कार में बैठ कर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री की बहन जा रही थी, उस कार को तेलंगाना सीएम वाईएसआर की पुलिस क्रेन के माध्यम से आगे से टांग कर ले जा रही है। जबकि आंध्र सीएम की बहन उसी कार में बैठी थी जिसे क्रेन टांग कर ले जा रही है। जानकारी के अनुसार आंध्र सीएम जगन मोहन रेड्डी की बहन वाईएस शर्मिला तेलंगाना राज्य की वाईएसआर तेलंगाना पार्टी की नेता हैं। वाईएस शर्मिला ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है और वे पदयात्रा कर रही हैं।
इसी दौरान बीती रात राज्य की सत्ताधारी तेलंगाना राष्ट्र समिति के कार्यकर्ताओं और शर्मिला की पार्टी के समर्थकों के बीच झड़प हुई थी। फिर शर्मिला को पुलिस ने हिरासत में लिया जिस दौरान उन्हें कार समेत क्रेन से टांग कर पुलिस ले गई। अब इसी मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें साफ देखा जा सकता है कि जब क्रेन से कार को ले जाया जा रहा था तब सीएम की बहन अंदर ही बैठी रहीं।