Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending पटना बिहार अपडेट राजपाट

सीएम का DNA…कहीं भी जा सकते नीतीश, जमकर बरसे सम्राट चौधरी

पटना: आज गुरुवार को विधानपरिषद के विशेष सत्र के दूसरे दिन भाजपा नेता सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को जमकर लताड़ लगाई। बिहार विधानपरिषद में आज नये सभापति देवश चंद्र ठाकुर का निर्विरोध निर्वाचन हुआ। साथ ही सदन में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी के नाम का भी ऐलान हुआ। सदन के अंदर और बाहर दोनों जगह सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री पर हमला किया

तेजस्वी से जुबानी तकरार

विधान परिषद में नये सभापति के धन्यवाद ज्ञापन के दौरान नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जबाव देते हुए कहा कि उनका पॉलिटिकल डीएनए कभी भी कहीं भी चले जाने वाला है। इससे पहले डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सम्राट चौधरी के बारे में कहा कि आप पहले हमारे दल में थे, फिर जेडीयू में रहे इसके बाद भाजपा में आ गये। आप तो हर जगह घूमते रहे।

नीतीश को दिखाया आइना

इसी पर सम्राट चौधरी ने विरोध जताते हुए कहा कि आपका दल कहां से आ गया। यह राजतंत्र नहीं है। नीतीश जी कहां से आए हैं। इनका यही तो कैरेक्टर है।बिहार का डीएनए नीतीश जी ने तय कर दिया है। पॉलिटिकल डीएनए। ये कहीं भी जा सकते हैं। विवाद बढ़ता देख नए सभापति ने कहा कि आज विवाद का दिन नहीं है। इसके लिए आगे समय मिलेगा।

एक-एक पाई का हिसाब लेगी जनता

इसके बाद सदन के बाहर भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार से बिहार की जनता एक-.एक पाई का हिसाब लेगी। स्वतंत्रता दिवस पर ऐतिहासिक गांधी मैदान से सीएम नीतीश कुमार के 20 लाख रोजगार की घोषणा को उन्हें हम बार-बार याद दिलाते रहेंगे। सिर्फ कुर्सी के लिए घोषणा से काम नहीं चलने वाला। काम भी करना होगा।