पटना : राजनीतिक हलचल के बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक अणे मार्ग को छोड़कर 7 सर्कुलर रोड में शिफ्ट हो गए हैं। अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नया आशियाना 7 सर्कुलर रोड होगा। ज्ञातव्य हो कि 7 सर्कुलर रोड आवास, मुख्यमंत्री आवास के बगल में ही है। नीतीश कुमार पहले भी यहां रह चुके हैं।
एक अणे मार्ग को खाली किये जाने को लेकर यह कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री आवास का रिपेयरिंग होना है, इसलिए आवास को खाली किया गया है। 7 सर्कुलर रोड में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उस समय रहने आये थे, जब वे जीतन राम मांझी को सूबे का सीएम बनाये थे।
सीम के आवास बदलने को लेकर कई तरह की चर्चाएं शुरू है। जानकारों का कहना है कि सूबे में जिस तरह से राजनीतिक घटनाक्रम बदल रही है, इस लिहाज से इसे देखने की जरुरत है। संभावना है कि जून-जुलाई में भाजपा के दावे के मुताबिक़ बिहार एनडीए के नेतृत्वकर्ता बदल जाएँ। और नीतीश कुमार भारत के अगले उपराष्ट्रापति बनेंगे।
हालांकि, यह दावा सिर्फ भाजपा नेताओं द्वारा दबी जुबान की जा रही है। इस मामले पर कोई भी खुलकर कुछ भी कहने से परहेज करते नजर आते हैं। मालूम हो कि आज ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह से भेंट किये थे।