विस में शराब मिलने पर उखड़े CM, कहा – अध्यक्ष दें इजाजत तो तुरंत होगी जांच, लेंगे कड़ा एक्शन
पटना : बिहार विधानसभा पार्किंग में शराब की बोतलें मिलने के बाद सदन में हंगामा शुरू हो गया। जिसके बाद इसको लेकर बिहार के मुखिया नीतीश कुमार ने गहरी नाराजगी जताई है।वह इस मामले को लेकर भड़के हुए नजर आए।
नीतिश कुमार ने कहा कि बिहार विधानसभा के अंदर शराब की बोतलें मिली है यह बेहद ही गंभीर बात है। नीतिश ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष तुरंत इस मामले में इजाजत दें वह जांच कराने के लिए तैयार हैं। अभी तुरंत विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी से लेकर डीजीपी और होम सेक्रेट्री सभी को निर्देश दिया जाएगा कि दोषी के ऊपर तुरंत एक्शन लिया जाएगा।
वहीं, इसके बाद बिहार के नेता विपक्ष तेजस्वी यादव सदन में उठ खड़े हो गए और कहा कि वह इस बात की जानकारी दे रहे हैं कि परिसर में शराब की बोतले मिले हैं।
किसी मामले को सोशल मीडिया के जरिए कहेंगे तो उसका नोटिस नहीं लिया जाएगा
वहीं, तेजस्वी के इन बातों का नीतीश ने तुरंत जवाब दिया और कहा कि यदि नेता विपक्ष किसी मामले को सोशल मीडिया के जरिए कहेंगे तो उसका नोटिस नहीं लिया जाएगा। नीतिश ने कहा कि नेता विपक्ष को शायद मेरा स्वभाव नहीं पता है, जो भी पत्र लिखना है वह सीधे मुझे लिखें। समाचार मीडिया या सोशल मीडिया में आने के बाद हम उसका नोटिस नहीं लेते।
जिसके बाद इन दोनों के बीच लंबे समय तक बहस होता रहा, उसके बाद बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने इस मामले पर कार्रवाई का आदेश दिया। विस अध्यक्ष ने कहा कि सरकार इस मामले की जांच कराए और जो भी दोषी पाए जाते हैं, उनपर कार्रवाई की जाए।
वहीं, विस अध्यक्ष के इस आदेश के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तुरंत अपने चैम्बर में चले गए और उन्होंने प्रधान सचिव चंचल कुमार को बुलाया। उनसे कुछ देर तक बातचीत करने के बाद उन्होंने तुरंत इस मामले की जांच का आदेश भी दिया।
जानकारी हो कि बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र जारी है। मुख्यमंत्री शराबबंदी को सख्ती से लागू कराने के लिए अधिकारियों और एनडीए के विधायकों के साथ लगातार मीटिंग कर रहे हैं। लेकिन, परिणाम मन मुताबिक नहीं मिल रहा है। आज एक तरफ विधानमंडल का सत्र चल रहा था तो दूसरी तरफ विधानसभा पार्किंग में शराब की खाली बोतलें फेंकी हुई मिली।
अदभुत! बिहार विधानसभा परिसर के अंदर में शराब की बोतलें बरामद
शराब की खाली बोतलें मिलने के बाद नेता प्रतिपक्ष ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अदभुत! बिहार विधानसभा परिसर के अंदर में शराब की बोतलें बरामद। अभी शीतकालीन सत्र चल रहा है। CM के चेंबर से मात्र चंद कदम की दूरी पर विभिन्न ब्रांड की शराब ही शराब उपलब्ध। कड़ी सुरक्षा के बीच चालू सत्र में ही विधानसभा में शराब मिल रही है, शेष बिहार की आप बस कल्पना कीजिए! शर्मनाक!
तेजस्वी ने कहा कि विधानसभा परिसर में शराब ही शराब। यह अति है। मुख्यमंत्री सह गृहमंत्री नीतीश जी को अब एक सेंकड भी सत्ता में रहने का नैतिक अधिकार नहीं है। मुख्यमंत्री कल इसी परिसर में NDA के विधायकों को संकल्प दिला रहे थे। जो विधायक उनसे शराबबंदी की विफलता पर सवाल कर रहे थे उन्हें वो डाँट रहे थे।