सीएम पद से उद्धव का कभी भी इस्तीफा! पुत्र आदित्य और संजय राउत ने दिये संकेत

0

नयी दिल्ली/मुंबई/गुवाहाटी : महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे गहरे संकट में हैं। उनकी पार्टी शिवसेना के बागी विधायकों ने गुजरात के सूरत से अब अपना नया ठिकाना असम की राजधानी गुवाहाटी के एक होटल में बना लिया है। उधर खबर है कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का इस्तीफा तय है क्योंकि शिवसेना में बड़ी टूट हो चुकी है और बागी विधायक मानने को तैयार नहीं। ऐसे में आज दोपहर उद्धव ठाकरे के इस्तीफे की संभावना है। इसके संकेत उनके पुत्र और मंत्री आदित्य ठाकरे के ट्विटर प्रोफाइल से भी मिलता है जहां उन्होंने अपने प्रोफाइल से मंत्री शब्द हटा लिया है। वहीं शिवसेना सांसद और पार्टी के बड़े नेता संजय राउत ने भी एक बयान में कहा कि मौजूदा हालात विधानसभा के भंग किये जाने की तरफ ले जा रहे हैं।

सूरत के बाद अब 46 बागियों ने डाला गुवाहाटी में डेरा

बागी गुट के मुखिया एकनाथ शिंदे ने दावा किया है कि उनके साथ शिवसेना के 46 विधायक असम के होटल में हैं और वे अपने निर्णय से टस से मस होने को तैयार नहीं। हालांकि शिंदे ने यह भी कहा है कि वे शिवसेना नहीं छोड़ेंगे, लेकिन पार्टी को अपने हिंदुत्व वाले पुराने एजेंडे पर लौटना ही होगा।सीएम उद्धव ठाकरे के पुत्र आदित्य ठाकरे ने अपने ट्विटर प्रोफाइल से खुद के मंत्री होने की बात हटा ली है। हालांकि शिवसेना ने इसका खंडन किया और कहा कि उन्होंने कभी अपने प्रोफाइल में मंत्री शब्द लिखा ही नहीं। लेकिन इतना स्पष्ट है कि सीएम उद्धव इस समय भारी प्रेशर में हैं।

swatva

उधर उद्धव ने गंभीर हालात को देखते हुए कैबिनेट की आपात बैठक बुलाई है जिसमें सरकार के भविष्य पर बात होगी। कयास लगाये जा रहे हैं कि इसी कैबिनेट मीटिंग के बाद उद्धव मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे। उधर राज्य भाजपा ने भी पूर्व सीएम फड़णवीस की अध्यक्षता में एक बैठक बुलाई है जिसमें राज्य के राजनीतिक हालात पर गंभीर चर्चा होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here