पटना : बिहार में 84 दिनों के बाद मंत्रीमंडल का विस्तार किया गया। इस मंत्रिमंडल विस्तार में भाजपा के तरफ से 9 तो वहीं जदयू के तरफ 8 नेतायों को मंत्री बनाया गया। वहीं मंत्रीमंडल विस्तार के बाद दोनों पार्टियों में बगावत के सुर उठने लगे हैं। इसी कड़ी में जदयू के तरफ गोपालपुर विधायक ने मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सवाल उठाया है।
जदयू विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि उनको पार्टी आलाकमान द्वारा भरोसा दिया गया था की मंत्रिमंडल विस्तार के दौरान उनको मंत्री पद दिया जाएगा। लेकिन उन्हें मंत्रिमंडल विस्तार में जगह नहीं दिया गया ,यह आश्चर्यचकित करने वाली बात है।
मालूम हो कि गोपालपुर से नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल लगातार चौथी बार विधायक बने हैं। उन्होंने बताया कि मंत्री पद के लिए वह एक सप्ताह से पटना में कैंप किए हुए हैं। इसके बाबजूद उनका नाम मंत्री पद में शामिल ना किया जाना आश्चर्यचकित करने वाली बात है।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह इसको लेकर पार्टी मुखिया आर सी पी सिंह के पास जाएंगे साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी मुलाकात करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि वह सीएम नीतीश कुमार के करीबी हैं और पूरे बिहार में जाति के सबसे मजबूत नेता हैं।उनकी दावेदारी अन्य सभी विधायकों से ज्यादा मजबूत है।
बरहाल, देखना यह है कि क्या नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल को बचे हुए 6 सीटों पर इनको मंत्रीमंडल में शामिल किया जाता है या नहीं।