Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट राजपाट

सीएम ने कहा बहुमत और नियमों से चलता है सदन, जोर जबरदस्ती कर रहे अपना नुकसान

पटना : बिहार विधानसभा में उपाध्यक्ष पद पर जदयू विधायक महेश्वर हजारी के निर्वाचन के बाद मुख्य्मंत्री नीतीश कुमार ने सदन को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जोरदार हमला बोला है।

नीतीश कुमार ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्ता पक्ष की तरफ से महेश्वर हजारी के पक्ष में कुल 4 प्रस्ताव आए थे, जबकि विपक्ष ने अपने उम्मीदवार के लिए 6 प्रस्ताव रखे थे। लेकिन आज सदन में उनकी गैरमौजूदगी बता रही है कि बहुमत को लेकर उनके दिमाग में भी स्थिति स्पष्ट है।

साथ ही नीतिश कुमार ने महेश्वर हजारी के उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने की खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि जिन लोगों ने उपाध्यक्ष पद पर सामने से उम्मीदवार खड़ा किया वह आज सदन से गायब है।

इसके साथ ही मंगलवार को हुए बिहार विधानसभा में हंगामे को लेकर कहा कि सदन में मंगलवार को जो कुछ भी हुआ वह बेहद है बुरी बात है। नीतीश कुमार ने कहा कि सदन बहुमत और नियमों से चलता है ना की जोर जबरदस्ती से।

इसके साथ ही नीतीश कुमार ने कहा कि जो भी लोग सदन में जोर जबरदस्ती कर रहे हैं वह अपना नुकसान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पता नहीं ऐसे लोगों के कौन सलाहकार हैं जो उन्हें अपना ही नुकसान करने की सलाह दे रहे हैं।