सीएम ने कहा बहुमत और नियमों से चलता है सदन, जोर जबरदस्ती कर रहे अपना नुकसान

0

पटना : बिहार विधानसभा में उपाध्यक्ष पद पर जदयू विधायक महेश्वर हजारी के निर्वाचन के बाद मुख्य्मंत्री नीतीश कुमार ने सदन को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जोरदार हमला बोला है।

नीतीश कुमार ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्ता पक्ष की तरफ से महेश्वर हजारी के पक्ष में कुल 4 प्रस्ताव आए थे, जबकि विपक्ष ने अपने उम्मीदवार के लिए 6 प्रस्ताव रखे थे। लेकिन आज सदन में उनकी गैरमौजूदगी बता रही है कि बहुमत को लेकर उनके दिमाग में भी स्थिति स्पष्ट है।

swatva

साथ ही नीतिश कुमार ने महेश्वर हजारी के उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने की खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि जिन लोगों ने उपाध्यक्ष पद पर सामने से उम्मीदवार खड़ा किया वह आज सदन से गायब है।

इसके साथ ही मंगलवार को हुए बिहार विधानसभा में हंगामे को लेकर कहा कि सदन में मंगलवार को जो कुछ भी हुआ वह बेहद है बुरी बात है। नीतीश कुमार ने कहा कि सदन बहुमत और नियमों से चलता है ना की जोर जबरदस्ती से।

इसके साथ ही नीतीश कुमार ने कहा कि जो भी लोग सदन में जोर जबरदस्ती कर रहे हैं वह अपना नुकसान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पता नहीं ऐसे लोगों के कौन सलाहकार हैं जो उन्हें अपना ही नुकसान करने की सलाह दे रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here