सीएम पर क्यों भड़की महिलाएं? पावरग्रीड के उद्घाटन के बावजूद लोग क्यों हैं नाराज?
नवादा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नवादा के अपने अतिव्यस्त कार्यक्रम के बीच आज पावरग्रीड का उद्घाटन किया। इस क्रम में उन्हें महिलाओं के विरोध का भी सामना करना पङा। हेलिकॉप्टर से मुख्यमंत्री के वारिसलीगंज प्रखंड क्षेत्र के बासोचक पहुंचते ही विधायक अरूणा देवी समेत जदयू कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। मौके पर समाहर्ता कौशल कुमार व एसपी हरि प्रसाथ एस ने उनकी अगवानी की।
इसके बाद उन्होंने 25 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित पावरग्रीड का उद्घाटन किया। मौके पर उपस्थित महिलाओं ने जमकर नारेबाजी की। महिलाओं का आरोप था कि उनकी जमीन का अधिग्रहण किया गया है, लेकिन अब तक मुआवजा नहीं दिया गया जिससे उनके समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है। मुख्यमंत्री ने इसके साथ ही जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न विभागों के लगाये गये 15 स्टाॅलों का निरीक्षण किया। उनके साथ उर्जा मंत्री विजेन्द्र यादव व संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार मौजूद थे।
फिर सीएम ने अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के नेमदारगंज गांव के मनरेगा भवन में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा 2 लाख 96 हजार रुपये की लागत से निर्मित पशुओं के लिये पानी पिलाने के लिए बनाये गये नाद व सोलर बोरिंग का उद्घाटन किया। मौके पर विधायक अनिल सिंह, मुखिया उदय यादव समेत भारी संख्या में अधिकारियों के अलावा कार्यकर्ताओं का समूह मौजूद था। इसके बाद सीएम ने उग्रवाद प्रभावित गोविन्दपुर प्रखंड के ऐतिहासिक शीतल जलप्रपात ककोलत का दौरा कर वहां विकास कार्य का जायजा लिया।
मौके पर पूर्व विधायक कौशल यादव, मुखिया अफरोजा खातुन, ककोलत विकास परिषद के अध्यक्ष मसीहउद्दीन समेत अधिकारी व स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया।