Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

फ़िल्म पुष्पा के तर्ज पर CM नीतीश का डायलॉग, कहा -‘हम छोड़ेंगे नहीं

पटना : बॉलीवुड फिल्म पुष्पा का डायलॉग अब राजनीतिक गलियारों में भी उपयोग होने लगा है। बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के तीसरे दिन विधानसभा में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हम छोड़ेंगे नहीं। किसी के मन में कुछ इधर-उधर है तो सावधान हो जाइए। अभी तो ड्रोन, हेलीकॉप्टर,ही उड़ रहे हैं अब प्लेन भी उड़वायेंगे लेकिन किसी को छोड़ेंगे नहीं।

दरअसल, बिहार विधानसभा में आज राज्यपाल के अभिभाषण पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चर्चा कर रहे थे। इस दौरान सबसे अधिक चर्चा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का डायलॉग रहा कि चाहे कुछ भी हो हम शराबियों को छोड़ेंगे नहीं। आमतौर पर देखा जाता है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भाषण में सबसे अधिक शराबबंदी का जिक्र होता है लेकिन आज उनके भाषण में सबसे अंतिम वक्त में शराब को लेकर चर्चा किया गया। अंतिम समय में भी उन्होंने शराब को लेकर डायलॉग बोलने से पीछे नहीं रहे।

कुमार ने चार बार दुहराया कि हम छोडेंगे नहीं। नीतीश कुमार बोले….“शराब पकड़ने के लिए अब ड्रोन से छापेमारी करवा रहे हैं. छोड़ेंगे नहीं हमलोग जो भी गड़बड़ करने वाले हैं किसी को नहीं छोड़ेंगे।

इसके साथ ही कुमार ने कहा कि अब सतर्क रहिये, कहीं ऐसा नहीं कि कुछ इधर-उधर मन में हो। छोड़ेंगे नहीं हम। हम अगर हैं भाई तो किसी को नहीं छोड़ेंगे। अब ड्रोन से भी शुरू कर दिया है। अब एरियल भी, ड्रोन भी लगा है। प्लेन भी उपाय करवा रहे हैं।

नीतीश ने कहा कि उनकी समाज सुधार यात्रा से क्रांति हो रही है. लोग बड़े पैमाने पर जागरूक हो गये हैं। शराब के खिलाफ माहौल बन गया है। बाल विवाह से लेकर दहेज के खिलाफ लोगों में जागरूकता आयी है।