पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने जन्मदिन के शुभ अवसर पर खुद कोरोना का टीका लेंगे। वह कोरोना का टीका लेकर संपूर्ण बिहार वासियों को कोरोना के टीका लेने के प्रति जागरूक भी करेंगे।
बिहार सरकार के स्वास्थ्य सचिव प्रत्यय अमृत ने इसके बारे में जानकारी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अपने जन्मदिन के शुभ अवसर पर कोरोना का टीका लेंगे। उन्होंने कहा कि कल से ही बिहार में टीकाकरण के तीसरे चरण की शुरुआत हो रही है।कल से 60 साल से ऊपर के लोगों को भी कोरोना का टीका दिया जायेगा।
जानकारी हो कि राज्य सरकार के अनुसार सभी सरकारी अस्पतालों में कोरोना का टीका मुफ्त में दिया जाएगा जबकि निजी अस्पतालों में कोरोना के टीका के लिए शुल्क देना होगा। निजी अस्पतालों में ₹100 सर्विस चार्ज व दवाई की कीमत 150 रुपये प्रति डोज लिया जा सकता है। यानी कि कुल 250 रुपये प्रति डोज अधिकत्तम ले सकेंगे। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने बिहार के 50 हॉस्पिटल शॉर्टलिस्ट किया है।