Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

साख बचाने को लेकर CM नीतीश करेंगे बैठक, लॉ एंड ऑर्डर पर होगी चर्चा

पटना : बिहार में तेजी से बढ़ रहे अपराध के कारण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साख पर भी सवाल उठाए जा रहे है। इसी कड़ी में अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी साख बचाने को लेकर राजधानी पटना में आज यानी बुधवार को लॉ एंड ऑर्डर को लेकर एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई है।

दरअसल, नीतीश कुमार जब 2005 में बिहार का कमान थमा था तो उनकी सबसे बड़ी चुनौती थी कि बिहार में कानून व्यवस्था को सही रखा जाय, इसको लेकर नीतीश कुमार ने बेहतरीन तरीके से काम भी किया और खुद को सुशासन बाबू भी घोषित करवा लिया।लेकिन अब इसके बाद एक बार फिर से कानून व्यवस्था चरमरा रही है जिसको लेकर नीतीश कुमार पर सवाल उठाए जाने शुरू हो गए हैं, इसके बाद अब नीतीश कुमार ने इसमें सुधार को लेकर आज 11.30 बजे एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज सुबह 11:30 बजे से लॉ एंड ऑर्डर को लेकर समीक्षा बैठक करने जा रहे हैं नीतीश कुमार की तरफ से बुलाई गई इस बैठक में बिहार के डीजीपी और मुख्य सचिव समेत तमाम बड़े अधिकारी मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही इसमें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी जिलों के डीएम और एसपी भी जुड़ेंगे। इस बैठक में बिहार के अंदर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर पहलू पर चर्चा किया जाएगा।

इसके साथ ही साथ इस बैठक में यह भी निर्देश भी दिया जाएगा कि शराबबंदी अभियान को बिहार में जारी रखा जाए। अब तक इस तरह की बैठकों में मुख्यमंत्री का फोकस शराबबंदी कानून को लेकर ज्यादा रहा है। एक बार फिर नीतीश कुमार शराबबंदी के अभियान को लेकर पुलिस मुस्तैद करने के लिए निर्देश दे सकते हैं।