CM नीतीश होंगे देश के अगले PM, तभी होगा गरीब और बिहार का कल्याण
पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा खुद को महागठबंधन से जोड़ने के उपरांत अब उनके 2024 में पीएम पद की उम्मीदवारी को लेकर चर्चाओं का बाजार काफी गर्म है।इस बीच बिहार सरकार के मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव ने एक बार फिर नीतीश कुमार को पीएम बनने की बात कह दी है। दरअसल, बिहार सरकार में सहकारिता मंत्री बनने के बाद डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव अपने गृह जिला गयाजी में आगामी 9 सितंबर से 29 सितंबर तक होने वाले विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला की तैयारी का जायजा लेने आए थे।
हिंदुस्तान व बिहार चाह रहा है कि नीतीश बनें PM
इसी कड़ी में सुरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि फल्गु माता आशीर्वाद दें कि नीतीश कुमार देश का प्रधानमंत्री बनें। उन्होंने कहा कि अगर नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नहीं होंगे तो इस गरीब देश व बिहार राज्य का कल्याण नहीं होगा। पूरा हिंदुस्तान व बिहार चाह रहा है कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बने। बता दें कि, इससे पहले जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी मोदी को पूरी तरह उखाड़ फेंकने का दावा किया था।
हालांकि, इस मामले में खुद नीतीश कुमार का कहना है कि 2024 में 2019 और 2014 वाली स्थिति नहीं रहेगी। लेकिन, मेरे मन में 2024 में प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी को लेकर कोई बात नहीं है। मेरी चाहत है सभीदल को एक साथ मिलकर चलें। यह अच्छा होगा। केंद्र में पीएम पद की वैकेंसी नहीं होने के सवाल पर सीएम नीतीश कह चुके हैं कि 2024 आने दीजिए. फिर देखिए क्या होता है। पहले सब लोगों को एकजुट करना ह।
इसके आगे सुरेंद्र प्रसाद यादव ने गया में आयोजित होने वाले पितृपक्ष मेला को लेकर कहा कि पूरे विश्व में भगवान विष्णु एवं माता लक्ष्मी को मानने वाले लोग रहते हैं। स्वयं भगवान रामचंद्र, माता सीता, भाई लक्ष्मण गया जी पिंडदान के लिए पहुंचे हैं। स्वर्ग का रास्ता भगवान विष्णु के इसी द्वार से जाता है। मुख्यमंत्री ने फल्गु नदी में पानी लाने की घोषणा की थी और पानी आ गया। इसके लिए हम अपनी ओर से गयावासियों और पंडा समाज की ओर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई देते हैं।