पोस्टर से बाहर हुए CM नीतीश, मंत्री नवीन और BJP प्रदेश अध्यक्ष को मिली जगह

0

पटना : बिहार में फिर से पोस्टर पर राजनीति शुरू हो गई है। अब इस राजनीति का शिकार खुद बिहार की कुर्सी पर बैठे दल के नेता ही हो रहे हैं। दरअसल,कल यानी 14 मई को कोईलवर पुल का उद्घाटन होना है लेकिन इसको लेकर जो पोस्टर लगाया गया है इस पोस्टर पर से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का चेहरा गायब कर दिया गया है।

कोइलवर में 3 लेन डाउनस्ट्रीम पुल का उद्घाटन

जानकारी हो कि, 226 करोड़ की लागत से NH -30 के कोइलवर में 3 लेन डाउनस्ट्रीम पुल का उद्घाटन केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी 14 मई को करेंगे। इस कार्यक्रम में केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह भी और शामिल होंगे। वहीं, इसको लेकर पटना के कई अलग-अलग हिस्सों में पोस्टर लगाए गए हैं। लेकिन इस पोस्टर के अनुसार इस उद्घाटन कार्यक्रम को पूरी तरह से भाजपा का कार्यक्रम करार दे दिया गया है। सरकारी कार्यक्रम के पोस्टर में कहीं भी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का चेहरा शामिल नहीं किया गया है।

swatva

इस पोस्टर में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, नितिन गडकरी, आरके सिंह की बड़ी तस्वीर लगाई गई है। इसके अलावा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ ही साथ बिहार के परिवहन मंत्री नितिन नवीन और प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल की तस्वीर लगाई गई है।

गौरतलब हो कि, इससे पहले भी पिछले साल आरा में एक ओवरब्रिज का उद्घाटन समारोह को लेकर सियासत हुई थी। पिछले वर्ष 22 अगस्त को एक ओवर ब्रिज का उद्घाटन कार्यक्रम के पोस्टर से सीएम नीतीश कुमार की तस्वीर गायब थी जिसके बाद इस मामले में बढ़ते विवाद को देखकर भाजपा को बैकफुट पर आना पड़ा था।

वहीं, फिलहाल इस मामले को लेकर जदयू के तरफ से कुछ भी बोलने से बचा जा रहा है सभी एक दूसरे के पाले में गेंद डाल रहे हैं। जदयू के तरफ से यह कहा जा रहा है कि अभी उन्हें इस मामले में कोई जानकारी नहीं है।

बता दें कि, कोइलवर में बने पुराने दिल बारी पुल के उत्तर में 8 मीटर लंबे और 30 मीटर चौड़े सिक्स लेन पुल का निर्माण किया गया है इस पुल का शिलान्यास 22 जुलाई 2017 को आरा के सांसद और केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here