पटना : भाजपा नेता और पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली की आदमकद प्रतिमा का आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के कंकड़बाग पीसी कॉलोनी स्थित पार्क में अनावरण किया। आज स्वर्गीय जेटली की 67वीं जयंती भी है।
बिहार में ठंड का येलो अलर्ट, पारा गिरने की एडवायजरी जारी
मुख्यमंत्री ने उनकी प्रतिमा के अनावरण के पश्चात वहां पुष्प चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजली भी दी। इस मौके पर सीएम के साथ उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी तथा अरूण जेटली के परिवार के कई सदस्य भी मौजूद थे। मौके पर मंत्री नंद किशोर यादव,अशोक चौधरी,संजय झा, विधायक संजीव चौरसिया आदि भी उपस्थित रहे।
हाजीपुर में कांग्रेस नेता की हत्या के बाद बवाल, जान बचाकर भागे एसपी
बिहार सरकार ने अरूण जेटली की जयंती को राजकीय समारोह के तौर पर मनाने की घोषणा की थी। इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए अरूण जेटली की पत्नी के साथ ही कई परिजन और गणमान्य लोग शामिल हुए। विदित हो कि अरुण जेटली और नीतीश कुमार एक दूसरे के बेहद करीब थे। दोनों के बीच का रिश्ता राजनीति से कहीं आगे बढ़कर था।
Comments are closed.