हस्तकरघा दिवस पर CM नीतीश कुमार का बड़ा एलान, कहा – सरकारी कार्यालय और गेस्ट हाउस में होगा बूनकरों से खरीदे हुए पर्दा,चादर का उपयोग

0

पटना : बिहार की राजधानी पटना में राष्ट्रीय हथकरघा दिवस के अवसर पर पटना में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें राष्ट्रीय हथकरघा दिवस पर सीएम नीतीश कुमार के साथ ही डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद,रेणू देवी ,उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन के साथ ही कई नेता और अधिकारी शामिल हुए। इस कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि 7 अगस्त 1905 को स्वदेशी आनेदोलन की शुरूआत हुई थी और अभी 7 अगस्त को ही राष्ट्रीय हस्तकरघा दिवस आयोजित किया जाता है।

सीएम नीतीश ने हस्तकरघा को बढावा देने के लिए चलाई जा रही योजनाओं पर चर्चा की। सीएम ने कहा कि बिहार मे 7 अगस्त 2018 को हस्तकरघा दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम की शुरूआत की गई है। कोरोना की वजह से बीच में कार्यक्रम का आयोजन नहीं हो पाय़ा था पर इस साल फिर से आयोजन किया जा रहा है। उन्होनें कहा कि हस्तकरघा उद्य़ोग को बढावा देने पर जोर दिया जा रहा है।

swatva

इसके आगे नीतीश कुमार ने कहा कि बुनकरों की स्थिति को सुधारने के लिए कई तरह के प्रयास किया जा रहा है। बुनकरों से बनाए हुए कपड़े अस्पताल में सप्तरंगी बेडशीट की खरीददारी की जा रही है। अभी तक 7 लाख से अधिकर चादरें बनाई जा चुकी है। लूम खरीदने के लिए अनुदान दिया जा रहा है। बुनकरों को कार्यशील पूंजी दी जा रही है। 6800 से ज्यादा बुनकरों ने इस योजना का लाभ लिया है। पावर लूम के लिए भी कई तरह के सहयोग दिया जा रहा है।
बिजली भी अनुदानित दर पर दिया जा रहा है। इसके साथ ही सभी गेस्त हाउस और कार्यालय के लिए खादी और बूनकरों से खरीदा हुआ पर्दा,बीडशीट एवं तकिया के खोल का उपयोग करने का निर्णय लिया गया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here