CBI रेड पर CM नीतीश ने तोड़ी चुप्पी, कहा – देखते रहिए क्या-क्या होता है …

0

पटना : बिहार में नई सरकार के गठन के बाद बुधवार को सदन में सरकार ने विश्वास मत हासिल कर लिया। वहीं, बीते दिन फ्लोर टेस्ट के पहले सीबीआई की टीम ने राजद के कई नेताओं के ठिकानों पर रेड शुरू कर दी थी, जो देर रात तक चली। जिसके बाद अब इसको लेकर राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तरफ से सीबीआई की इस रेड को लेकर प्रतिक्रिया सामने आई है। सीएम ने ज्यादा कुछ तो नहीं कहा, उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि देखते न रहिए आप लोग आगे क्या-क्या होता है।

बता दें कि, गुरुवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री बी.पी मंडल की जयंती के मौके पर राजकीय समारोह का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर राज्यपाल फागू चौहान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव समेत अन्य नेताओं ने बी.पी. मंडल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पीत कर उन्हें नमन किया। इस मौके पर जब पत्रकारों ने सीएम नीतीश से राजद नेताओं के यहां हो रही सीबीआई की रेड पर सवाल किया तो सवाल से बचते हुए सीएम ने सिर्फ इतना कहा कि देखते न रहिए आप लोग आगे क्या-क्या होता है।

swatva

गौरतलब हो कि, बीते दिन ही सीबीआई की टीम द्वारा राजद नेताओं के पटना, कटिहार और मधुबनी स्थित कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की जा रही है। सीबीआई ने बुधवार को जिन आरजेडी नेताओं पर शिकंजा कसा है उसमें राजद के एमएलसी सुनील सिंह, पूर्व राजद एमएलसी सुबोध राय, राज्यसभा सांसद अशफाक करीम और फैयाज अहमद शामिल हैं। इसके साथ ही सीबीआई ने गुरुग्राम के सेक्टर 71 में स्थित अर्बन क्यूबस मॉल में भी छापेमारी चल रही है। इस मॉल में तेजस्वी यादव और उनके करीबी लोगों द्वारा निवेश की बात सामने आई है। हालांकि, तेजस्वी यादव ने इसे गलत बताया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here