पटना : बिहार की राजधानी पटना में कोरोना बेलगाम हो गया है। यहां तक कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आवास और वहां स्थित उनका कार्यालय भी कोरोना के रेड जोन में आ गया है। यहां अबतक कुल 80 से अधिक कर्मी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। खुद सीएम नीतीश की भतीजी इसकी चपेट में आने के बाद इलाजरत हैं। जानकारी के मुताबिक सीएम आवास के कैंटीन में तैनात कर्मी से लेकर सचिव के ड्राइवर भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात कई कर्मी भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं।
इसे देखते हुए मुख्यमंत्री सचिवालय में काम करने वाले सभी कर्मियों का सैंपल लिया
जा रहा है। उधर प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भी फिर तीन डॉक्टर और 2 नर्सों समेत करी 28 स्टाफ कोविड पॉजिटिव मिले हैं।पीएमसीएच में कोविड पॉजिटिव कर्मियों की संख्या बढ़कर 44 हो गई है।
सिविल सर्जन डॉ राजकिशोर चौधरी ने बताया कि पटना में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 1888 हो गई है। इनमें से 1180 लोग विभिन्न आइसोलेशन सेंटर में भर्ती हैं। अब तक पटना जिले में कोरोना के 17 लोगों की मौत हो चुकी है।